Kanpur Dehat Weather: आंधी के साथ हुई बूंदाबांदी; किसानों की बढ़ी बेचैनी, मौसम विभाग ने बताया- पांच दिन ऐसा रहेगा मौसम
कानपुर देहात, अमृत विचार। जनपद में पिछले कई दिनों से मौसम के उतार-चढ़ाव के बीच शुक्रवार देर शाम आंधी के साथ छिटपुट बूंदाबांदी हुई। कुछ ही देर के बाद फिर मौसम साफ हो गया। ऐसे में गेहूं कटाई-मड़ाई में लगे किसानों की परेशानी बढ़ गई है। तेज आंधी के चलते मूसानगर में टीनशेड़ उड़ गया। जिसकी चपेट में आकर किशोर व युवती चुटहिल हो गए।
शुक्रवार की दोपहर तक तेज गर्मी के बाद शाम के समय आंधी के साथ काले बादल छा गए। जिससे कई दिनों से बढ़ रहे तापमान में गिरावट दर्ज की गई और लोगों ने गर्मी से राहत की सांस ली। इसके बाद हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई। वहीं आंधी के चलते खेतों में कटी पड़ी फसल उड़ने लगी। किसी तरह किसानों ने गेहूं फसल को बचाया।
किसानों ने बेमौसम आंधी-बूंदाबांदी होने पर सबसे ज्यादा गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। क्योंकि अधिकांश फसल सूख चुकी है। पानी गिरने से उसमें दाग पड़ जाता है। इससे किसानों को उपज का उचित दाम नहीं मिलता है। वहीं मूसानगर में शुक्रवार की शाम आई तेज आंधी में नगर पंचायत के वार्ड नंबर चार अशोक नगर स्थित अनिल कुमार के घर में रखा टीनशेड उड़ गया। जिसकी चपेट में आकर घर के बाहर मौजूद अनिल कुमार का तेरह वर्षीय पुत्र राजशेखर व साली सृष्टि (25) चुटहिल हो गए।
परिजन दोनों को इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल ले गए। इसी तरह मूसानगर थाने के मुख्य गेट पर लगा बोर्ड व पिलर तेज आंधी में उखड़ कर दूर जा गिरे। गनीमत रही कोई इसकी चपेट में नहीं आया। जिससे हादसा होते बच गया। थाना प्रभारी दिनेश कुमार गौतम ने बताया कि आंधी इतनी जोरदार और धूल भरी थी, कि कुछ दिखाई नहीं दे रहा था। हवा शांत होने के बाद उखड़े बोर्ड व पिलर को हटवा दिया गया। वहीं सीएसए कानपुर के मौसम विभाग ने आगामी पांच दिन हल्के से मध्यम बादल छाए रहने के आसार जताए हैं। फिलहाल बारिश की संभावना नहीं है।
बूंदाबांदी से गेहूं की मड़ाई प्रभावित
वर्तमान में गेहूं की फसल कटाई और कुछ स्थानों पर मड़ाई चल रही है। कई किसान फसल काटकर खेत में सूखने के लिए छोड़ रखे हैं। ऐसे में शुक्रवार शाम आंधी आने के बाद कुछ देर के लिए बूंदाबांदी होने से खतों में कटी पड़ी गेहूं की फसल गीली हो गई। जिससे मड़ाई प्रभावित हो गई है। किसानों ने बताया कि अगर आगे भी इसी प्रकार का मौसम रहा तो उन्हें ज्यादा नुकसान होगा।
तेज आंधी में उखड़कर गिरे पेड़
शुक्रवार की शाम आंधी इतनी तेज थी कि कई जगहों पर पेड़ उखड़कर गिर गए। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में कुछ लोगों के घरों के ऊपर डाले गए लोहे के टीनशेड भी उड़ गए। तेज आंधी के साथ बूंदाबांदी होने पर वाहन चालक भी सड़क किनारे सुरक्षित स्थान पर खड़े होकर अपने आप को बचाते दिखे। इस दौरान धूल के गुबार से लोगों को सामने भी कुछ दिखाई नहीं पड़ रहा था।
