रायबरेली: अनियंत्रित रोडवेज ने ट्रक में मारी टक्कर, चालकों में नोकझोंक
रायबरेली। शहर कोतवाली क्षेत्र के सारस चौराहे पर रविवार सुबह उस समय हंगामा हो गया जब एक रोडवेज की बस ने ट्रक को मार दिया। घटना में कोई घायल नही हुआ, लेकिन दोनो वाहन चालकों के मध्य बीच सड़क पर ही बहस हो गई। बीचबचाव के बाद मामला शांत कराया गया।
शहर कोतवाली क्षेत्र के सारस चौराहे के पास एक ट्रक सुल्तानपुर की ओर जा रहा था तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार रोडवेज बस ने ट्रक में टक्कर मार दिया। जिसमें बस और ट्रक का एक-एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। ट्रक चालक मकबूल निवासी फुरसतगंज के मुताबिक एक ऑटो रिक्शा सामने आ जाने से जब ब्रेक लगाया तो पीछे से बस चालक सुभाष यादव शिवगढा जनपद प्रतापगढ़ ने जोरदार टक्कर मार दिया। वही घटना के बाद ट्रक चालक और बस चालक में जमकर नोक झोक होने लगी। सूचना मिलते ही पुलिस ने जाकर मामला शांत कराया।
कोतवाली प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि दो वाहन टकराए थे, लेकिन कोई तहरीर नही मिली है, मिलने पर कार्रवाई करेंगे।
यह भी पढे़ं: बहराइच: सौतेले पिता ने बेटी और पुत्र पर चाकू से किया हमला, बेटी की मौत, पुत्र गंभीर, VIDEO
