अमेठी: डीएम के निर्देश पर सीएमओ ने मानसिक विछिप्त महिला को पहुंचाए अस्पताल, उपलब्ध कराई सुविधाएं
अमेठी। रविवार को अज्ञात वाहन की टक्कर से मंद विछिप्त एक महिला घायल हो गई थी। राहगीरों की सूचना पर पहुंची 108 एम्बुलेंस उसे इलाज कराने के लिए घटना स्थल पर पहुंची, लेकिन उसके साथ किसी का न होने की वजह से एम्बुलेंस स्टाफ भी हैरान था। काजी पट्टी और बरनाटिकर के बीच रविवार दोपहर बाद एक अज्ञात वाहन ने मंद विछिप्त महिला को टक्कर मार दी।
जिसमें महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना की। सूचना राहगीरों में 108 एम्बुलेंस को दी। सूचना पाकर घटना स्थल पर 108 एम्बुलेंस भी पहुंच गई। लेकिन घायल महिला के साथ किसी का न होने की वजह से एम्बुलेंस स्टाफ भी परेशान व हैरान हो गया। इस समस्या का निदान ढूंढने के लिए किसी ने इसकी सूचना डीएम को कर दी।
डीएम निशा अनंत ने जानकारी होते ही मंद विछिप्त महिला के समुचित इलाज के लिए सीएमओ को निर्देश दिए। डीएम के निर्देश पर सीएमओ डॉ. अंशुमान ने घायल महिला को जिला अस्पताल ले आने का एम्बुलेंस स्टाफ से कहा। सीएमओ खुद जिला अस्पताल पहुंचकर मंद विछिप्त महिला का अपनी निगरानी में इलाज कराया, साथ ही बेहतर इलाज के लिए स्टाफ को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए निर्देश दिया।
यह भी पढ़ें:-संजीव बालियान का सनसनीखेज खुलासा, कल प्रचार के दौरान की गई उनकी जान लेने की कोशिश
