कासगंज: पूर्णागिरी मेला शुरू, आज सुबह से टकनपुर के लिए रफ्तार भरेगी स्पेशल ट्रेन
पहले दिन कम यात्रियों के निकलने की है संभावना, रेलवे करेगा राजस्व का आंकलन
कासगंज, अमृत विचार। पूर्णागिरी मेला शुरू हो गया है। इस मेले में भीड़ बढ़ने लगी है। रेलवे पर अतिरिक्त बोझ है। इस बीच एक स्पेशल ट्रेन शुरू की गई है। हालांकि पहले दिन जानकारी के अभाव में कम यात्रियों के निकलने की संभावना है, लेकिन रेलवे का मानना है कि मेला स्पेशल ट्रेन हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी राजस्व बढ़ाएगी। रेलवे राजस्व का आंकलन करेगा। यह ट्रेन प्रतिदिन रफ्तार भरेगी।
जानें ट्रेन का टाइम टेबल
इज्जत नगर रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि एक अप्रैल से यह ट्रेन चलेगी। सुबह पांच बजे कासगंज से यह ट्रेन प्रस्थान करेगी जो कासगंज सिटी, गंगागढ हाल्ट, सोरों, मानपुर नगरिया, कछला ब्रिज, कछला हाल्ट, बितरोई, उझानी, शेखूपुर, बदायूं, मल्लाहनगर, घटपुरी, खरतौली, मकरंदपुर, बमियाना, रामगंगा, बरेली जंक्शन, बरेली सिटी, इज्जत नगर, दोहना, भोजीपुरा, दिवनापुर, सेथल, बिजोरिया, साही, ललोरी खेड़ा, पीलीभीत, न्योरिया, हुसैनपुर, मझौला, पकडिया, घटीमा, वनवसा होते हुए 11:55 टनकपुर पहुंचेगी। इसी तरह दोपहर ढाई बजे यह ट्रेन टनकपुर से चलकर रात 09:45 बजे कासगंज जंक्शन रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि यात्रियों एवं श्रद्धालुओं की सुविधा के मद्देनजर रेलवे के उच्चाधिकारियों ने यह निर्णय लिया है। ट्रेन अपने निर्धारित समय से रवाना होगी और निर्धारित समय पर पहुंचेगी।
सीधे सिर्फ एक ही थी ट्रेन
वैसे तो कासगंज से बरेली के लिए लगभग नौ ट्रेन संचालित है, लेकिन सीधे टकनपुर के लिए सिर्फ एक ही विशेष ट्रेन संचालित थी। यह ट्रेन सोमवार, मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को कासगंज से टनकपुर के लिए रफ्तार भरती है। यह एक्सप्रेस ट्रेन है।
ये भी पढ़ें- कासगंज: पिता के जनाजे में शामिल नहीं हो सका अब्बास, बेचैनी में कटी रात
