बदायूं: किशोरी का अपहरण करके दुष्कर्म करने का वाला आरोपी गिरफ्तार, दो फरार

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

28 मार्च की रात किशोरी को कार से अगवा करके दुष्कर्म की घटना को दिया था अंजाम

उसावां, अमृत विचार। उसावां थाना क्षेत्र में एक किशोरी का कार से अपहरण करने के बाद दुष्कर्म करके छोड़ने के एक आरोपी को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। घटना में शामिल दो अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

थाना उसावां क्षेत्र के कस्बा के एक मोहल्ला निवासी किशोरी 28 मार्च की रात शौच के लिए खेत पर जा रही थी। इसी दौरान जिला शाहजहांपुर के थाना कलान क्षेत्र के गांव हंसी नगला निवासी अवधेश फौजी व विवेक, उसावां के वार्ड चार निवासी बृजेश, कार से आए और उनकी बेटी को कार से अगवा करके ले गए थे। बेटी के चिल्लाने की आवाज सुनकर उनके परिजन घर के बाहर आए। तब तक तीनों युवक किशोरी को वहां से ले जा चुके थे। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। परिजन और पुलिस कार की तलाश कर रही थी।

तकरीबन चार घंटों के बाद कार कस्बा के होली चौक पर पहुंची। जहां तीनों आरोपी परिजन और पुलिस को देखकर कार छोड़कर भाग गए थे। पुलिस ने कार थाने ले जाकर खड़ी कर दी। किशोरी ने अपने बयान में पुलिस को बताया कि कार में अवधेश फौजी ने उसके साथ गलत काम किया है। किशोरी के पिता की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म, अपहरण और पॉक्सो एक्ट के अंतर्गत रिपोर्ट दर्ज की गई थी।

जिसके बाद पुलिस ने सर्विलांस की मदद से अवधेश फौजी को काली माता मंदिर के मोड़ से गिरफ्तार किया। उसावां के थाना प्रभारी मान बहादुर सिंह ने बताया कि एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि शेष दोनों आरोपियों की तलाश की जा रही है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में थाना प्रभारी के साथ सिपाही विवेक कुमार, पवन कुमार रहे।

ये भी पढ़ें- बदायूं: ऑफर की बात कहकर लिए रुपये, न तो दी कार और न ही पैसे किए वापस, जांच में जुटी पुलिस

संबंधित समाचार