Video: बहराइच में चंद सेकेंड में भीषण आग से राख हुई गेहूं की फसल  

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

बहराइच, अमृत विचार। जनपद के कटिलिया चौराहे के निकट स्थित एक किसान के गेहूं के खेत में मंगलवार शाम को अज्ञात कारणों से आग लग गई। कुछ ही देर में पूरे खेत की फसल जलकर राख हो गई।

रिसिया थाना क्षेत्र के कटिलिया चौराहे के निकट चांद अली का खेत है। चांद अली परसा कैथोली गांव के निवासी हैं। उनके खेत में इस समय गेहूं की फसल तैयार लगी है। शाम को अज्ञात कारणों से गेहूं की फसल में आग लग गई। चल रही तेज हवाओं के चलते पूरे खेत की फसल जल गई। ग्रामीणों ने पानी और भीगे डाल से आग बुझाया। किसान का 10 बीघा फसल जल गया। तैयार गेहूं की फसल जलने से हजारों का नुकसान हुआ है।

ये भी पढ़ें -लखनऊ में चालक की पिटाई कर स्कार्पियो लूटकर भागे बदमाश

संबंधित समाचार