चुनाव में गड़बड़ी करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई : एसपी जौनपुर 

चुनाव में गड़बड़ी करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई : एसपी जौनपुर 

जौनपुर, अमृत विचार। लोकसभा के चुनाव के मद्देनज़र मंगलवार की शाम पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा तेवर में देखे। संवेदनशील बूथों का विजिट कर स्थानीय थाने का निरीक्षण किया। हिस्ट्रीशीटरो के बारे में एसएचओ से सवाल दागे। उन्होंने आवश्य्क निर्देश देते हुए कहा कि कानून में ख़लल डालने वालों से कड़ाई से निपटे। क़स्बे में पैदल भ्रमण कर सुरक्षा का एहसास कराया। लोगो से भयमुक्त मतदान करने की अपील की। 

पुलिस अधीक्षक मातहतों के साथ थाने का गहन निरीक्षण किया। एसपी की देर तक कई बिंदुओ की जाँच से पुलिस के हाथ पांव फूल उठे थाना कार्यालय, जनसुनवाई रजिस्टर, हिस्ट्रीशीट रजिस्टर को बारीकी से देखा। इस दौरान उन्होंने आवश्य्क सख़्त निर्देश दिया। संवेदनशील बूथों का जायज़ा लेने के लिए आदर्श कन्या इंटर कालेज और मानीकला कम्पोजिट प्राथमिक विद्यालय के बूथों पर पहुँच कर जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने बीएलओ और सम्बंधित को जरूरी हिदायत दिया। प्रधान मो अरशद से मतदान के बाबत पूछताछ भी की। पुनः खेतासराय पहुँचकर पैदल गश्त किया। इस दौरान उन्होंने भयमुक्त मतदान की बात कही पुलिस अधीक्षक के साथ अपर पुलिस अधीक्षक नगर डॉ बृजेश गौतम, सीओ अजीत सिंह चौहान, एसएचओ दीपेंद्र सिंह समेत अन्य पुलिस के जवान मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें -PM मोदी 10 लोकसभा क्षेत्रों के बूथ कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित, ‘नमो ऐप’ से होंगे कनेक्ट

ताजा समाचार