Hamirpur Accident: बाबा का हाथ छुड़ाकर हाईवे की ओर भागी मासूम...ट्रक ने कुचला, मौत, परिजनों ने किया हंगामा

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

हमीरपुर में हादसे में मासूम की मौत

हमीरपुर, अमृत विचार। थाना सुमेरपुर कस्बे में बुधवार सुबह स्कूल जा रही तीन साल की मासूम को हाईवे पर ट्रक ने कुचल दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना से नाराज़ लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस ने परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराया। ट्रक को कब्जे में लेने के साथ चालक को हिरासत में ले लिया है। 

सुमेरपुर कस्बे में बुधवार सुबह करीब 7.30 बजे कानपुर सागर हाईवे पर पेट्रोल पंप के पास नई बस्ती निवासी तीन वर्षीय बच्ची की स्कूल जाते समय ट्रक की चपेट में आने से मृत्यु हो गई। बताया गया कि सिद्धगोपाल अपनी पोती श्रेया पुत्री अशोक को लेकर स्कूली बस पर बैठाने आए थे। 

आर्या अचानक अपने बाबा सिद्धगोपाल का हाथ छुड़ाकर हाईवे की तरफ भागी, जिससे ट्रक की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने जाम लगा दिया। जानकारी पाकर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आक्रोशित परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया। पुलिस का कहना है कि परिजनों की तहरीर पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- Unnao Accident: खड़ी बस में पीछे से घुसा लोडर...एक की मौत, दो घायल, घटना से परिजन बेहाल

संबंधित समाचार