हरदोई: 77 घंटे बाद शुरु हो सकी मेडिकल कालेज में खराब पड़ी सीटी स्कैन मशीन

हरदोई: 77 घंटे बाद शुरु हो सकी मेडिकल कालेज में खराब पड़ी सीटी स्कैन मशीन

हरदोई, अमृत विचार। इधर-उधर लिखा-पढ़ी करने के बाद मेडिकल कालेज की खराब हुई सीटी स्कैन मशीन को ठीक किया जा सका। बुधवार को केरल से आए इंजीनियर और उनकी टीम घंटो  जुटी रही,तब कहीं शाम को 77 घंटे बाद उसे शुरु कराया जा सका।

बताते चलें कि मेडिकल कालेज की सीटी स्कैन मशीन रविवार की दोपहर करीब 12 बजे चलते-चलते बंद हो गई। पता चला कि उसका साफ्टवेयर करेप्ट हो गया। उसके बाद कई दिनों तक सीटी स्कैन मशीन के खराब रहते हुए वहां पहुंचने वाले मरीज़ो को न चाहते हुए भी भर मुट्ठी रुपये खर्च कर उन्हे बाहर सीटी स्कैन कराना पड़ा।उधर इमरजेंसी और मेडिको लीगल में काफी कठिनाई होने लगी। इस लिए मशीन को ठीक कराने के लिए लिखा-पढ़ी की गई। सीएमएस डा.जेके वर्मा ने मरीज़ो के सामने आ रही तमाम दिक्कतों और इमरजेंसी केस का हवाला देते हुए कंपनी को चिट्ठी लिखी। उसके बाद बुधवार को केरल को कोच्चि से आए कंपनी के इंजीनियर और उनकी टीम ने घंटो जुटते हुए शाम को करीब 5 बजे मशीन ओके की। करीब 77 घंटे बाद मेडिकल कालेज में मशीन के ठीक होने के बाद 9 सीटी स्कैन किए गए। उसके बाद वहां के ज़िम्मेदारों ने राहत की सांस ली।

ये भी पढ़ें -लखनऊ: मंदिर के दानपात्र से चोरी का वीडियो वायरल, जांच में जुटी पुलिस