UPSC Result: अनूप 293 वीं और रूपम ने 725 वीं रैंक लाकर बढ़ाया बेल्हा का मान, शिवम को मिला 637 वीं रैंक

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

गुड़गांव की एक कम्पनी में कार्यरत हैं अनूप तिवारी, गोरखपुर में बीडीओ के पद पर है रूपम सिंह की तैनाती

प्रतापगढ़ अमृत विचार। संघ लोकसेवा आयोग का मंगलवार को दोपहर परिणाम आया। जिसमें बेल्हा के लाल अनूप तिवारी ने 293 वीं व रूपम सिंह 625वीं रैंक लाकर जिले का मान बढ़ाया है। परिणाम जानने के बाद परिजनों सहित लोगों ने मुंह मीठा कराकर बधाई दी।

सदर ब्लाक के मझिलहा गांव निवासी अनूप तिवारी की ऑल इंडिया स्तर पर 293वीं रैंक मिली। उनका चयन आईआरएस पद पर हुआ है। अनूप के पिता महेंद्र तिवारी मुंबई महानगर पालिका में अधिशासी अभियंता से अवकाश प्राप्त हैं। जबकि मां ऊषा तिवारी गृहणी हैं। भाई प्रतीक तिवारी अभी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा है।

अनूप के चयन पर उनके पैतृक गांव मझिलहा में ग्राम प्रधान रहे उनके चाचा गंगाधर तिवारी का मुंह मीठा कराकर लोगों ने बधाई दी। अनूप ने बताया कि मुंबई से बीटेक करने के बाद उनका चयन गुड़गांव की एक कंपनी में कैंपस सिलेक्शन के दौरान हो गया था। दूसरे प्रयास में  यूपीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण की है। उनके चाचा पूर्व प्रधान गंगाधर तिवारी, मुरलीधर तिवारी,विद्याधर तिवारी,नितेश तिवारी,अखिलेश तिवारी ,चंद्रकांत मिश्र आदि ने प्रसन्नता जाहिर ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए एक दूसरे का मुंह मीठा कराया।

3
एक दूसरे का मुंह मीठा कराते यूपीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अनूप तिवारी के परिजन

 

वहीं गड़वारा क्षेत्र के संग्रामपुर किला निवासी रूपम सिंह को ऑल इंडिया 725वीं रैंक आई। रूपम की इस सफलता से गदगद परिजनों ने फोन से बधाई दी। रूपम सिंह का इससे पहले बीडीओ व डिप्टी एसपी के पद पर चयन हो चुका है। वर्तमान समय में वह गोरखपुर जिले में बीडीओ के पद पर कार्यरत हैं।  

पहले ही प्रयास में इस प्रतिष्ठित परीक्षा में 725वी रैंक हासिल की। पिता संजय सिंह,मां रेखा सिंह बेटी की सफलता पर गदगद है। भाई करन सिंह,रचना सिंह,शिखा सिंह भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं।संजय यशोदा नंदन हरिवंश डिग्री कॉलेज तारनपुर संडवा चंद्रिका में कार्यालय अधीक्षक हैं। रूपम सिंह हाईस्कूल और इंटर की शिक्षा शहर  स्थित संत एंथोनी इंटर कालेज और स्नातक बीएससी पीबीपीजी कॉलेज सिटी से उत्तीर्ण किया। वह शुरू से ही  मेधावी रही हैं।

पीबीपीजी कालेज प्रतापगढ़ सिटी प्रबन्धक राजा अनिल प्रताप सिंह, प्राचार्य प्रो.अमित कुमार श्रीवास्तव,उनके पिता के कालेज के प्राचार्य डॉ.अभय प्रताप सिंह, डायरेक्टर अवधेश मिश्र,अमित सिंह,ग्राम प्रधान जय प्रकाश सिंह,आशीष सिंह,संतोष सिंह आदि ने खुशी जताते हुए बधाई दी है।

 शिवम ने हासिल की यूपीएससी में 637 वीं रैंक

रानीगंज प्रतापगढ़ अमृत विचार :  बाबा बेलखरनाथ धाम ब्लाक के खूझीकला गांव निवासी अरुण कुमार सिंह के पुत्र शिवम सिंह को यूपीएससी परीक्षा में 637 वीं मिली। शिवम दिल्ली में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे थे। सफलता से गदगद मां रेखा सिंह,पिता अरुण सिंह, बहन श्वेता सिंह एवं दादा हौसिला ने एक दूसरे का मुंह मीठा कराकर खुशी जताई। शिवम की सफलता पर क्षेत्र के लोगों ने उनके घर पहुंचकर बधाई दी।

यह भी पढ़ें:-इलेक्टोरल बॉन्ड से भाजपा का बैंड बज गया, बोले अखिलेश यादव- चंदा वसूली करने वालों का जनता करेगी सफाया

संबंधित समाचार