लोकसभा चुनाव 2024: हेमा मालिनी ने मथुरा सीट से किया नामांकन, बीजेपी ने लगातार तीसरी बार बनाया है उम्मीदवार

लोकसभा चुनाव 2024: हेमा मालिनी ने मथुरा सीट से किया नामांकन, बीजेपी ने लगातार तीसरी बार बनाया है उम्मीदवार

मथुरा। उत्तर प्रदेश की मथुरा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उम्मीदवार हेमा मालिनी ने बृहस्पतिवार को अपना नामांकन दाखिल किया। मथुरा से वर्ष 2014 और 2019 के चुनाव में सांसद चुनी गई हेमा मालिनी को पार्टी ने लगातार तीसरी बार इस सीट से उम्मीदवार बनाया है। उनके नामांकन के दौरान प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद थे। 

नामांकन से पहले संवाददाताओं से बातचीत में हेमा मालिनी ने कहा, "मैं यही कहूंगी कि जनता के लिए और अधिक विकास कार्य करने के वास्ते मैं यहां पर तीसरी बार आई हूं और जो-जो काम रह गये हैं उन सभी को पूरा करूंगी। सबके साथ मिलकर यहां का विकास होगा।" उन्होंने कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव में मथुरा में यमुना की सफाई का काम पूरा करना, 84 कोसी परिक्रमा मार्ग का निर्माण और रेल पटरी का निर्माण जैसे मुद्दे प्रमुख हैं।

 इस सवाल पर कि पिछले 10 साल में यमुना साफ क्यों नहीं हो पाई, हेमा मालिनी ने कहा, "यह इतना आसान नहीं है। 50 साल में भी तो किसी ने नहीं किया.... 10 साल में करना मुश्किल है। 10 साल क्या है, इसके लिए और भी 50 सालों की जरूरत है। फिर भी हम लोग हैं, मोदी जी हैं, योगी जी हैं, हम सब मिलकर जल्दी से यह काम कर लेंगे।" 

मथुरा सीट पर लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में आगामी 26 अप्रैल को मतदान होगा। इस चरण के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख चार अप्रैल है। नामांकन पत्रों की जांच पांच अप्रैल को होगी जबकि आठ अप्रैल तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। 

ये भी पढे़ं- BSP ने मथुरा सीट से कमलकांत का काटा टिकट, सुरेश सिंह को चुनावी मैदान में उतारा

 

 

ताजा समाचार

Video: मुख्यमंत्री योगी मैनपुरी में भाजपा उम्मीदवार के समर्थन में किया रोड शो, उमड़ी भीड़
Unnao: वृद्धा की मौत पर बिलख रहे थे परिजन, पांच घंटे बाद अचानक हुए कुछ ऐसा...देखकर लोगों के उड़े होश
पीलीभीत: सैकड़ों एकड़ जमीन पर रोप दी प्रतिबंधित साठा धान की फसल, सूख चुकी गोमती नदी के पानी से भी हो रही सिंचाई
संभल : सरहद पर सुरक्षा में तैनात जवानों के मताधिकार का प्रशासन ने किया इंतजाम, जानिए...
रायबरेली से कांग्रेस सोनिया गांधी के इस करीबी को दे सकती है टिकट, शाम तक हो सकता है ऐलान
पीलीभीत: कृषि विज्ञान केंद्र में तैयार होगी हाईटेक नर्सरी, मिलेगी गुणवत्तायुक्त सब्जी की पौध...हुआ भूमि पूजन