अमरोहा : पुलिस ने किया पैदल मार्च, लोकसभा चुनाव को लेकर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील 

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

पुलिस फोर्स के साथ पैदल फ्लैग मार्च करते सीओ अरूण कुमार

अमरोहा, अमृत विचार। सीओ और प्रभारी निरीक्षक ने पंजाब पुलिस के साथ पैदल मार्च कर लोकसभा चुनाव को लेकर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। इस दौरान सीओ ने स्थानीय लोगों से वार्ता भी की।

सीओ अरुण कुमार और प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार तिवारी के नेतृत्व में पंजाब पुलिस के साथ शहर के टीपी नगर चौराहे से फ्लैग मार्च निकाला गया। लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, व सकुशल संपन्न कराने को लेकर शहर की सड़कों पर फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान सीओ ने लोगों से वार्ता कर बिना झझक के मतदान करने की अपील की। 

साथ ही उन्होंने कहा कि यदि क्षेत्र में कोई भी माहौल करने की खराब करने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह फ्लैग मार्च टीपी नगर चौराहा से होते हुए मोहल्ला बटवाल, कोर्ट चौराहा, आजाद रोड, गांधी मूर्ति से लेकर टीपी नगर चौराहा पर भी संपन्न हुआ।

ये भी पढ़ें : अमरोहा : नगर पालिका के ठेकाकर्मी को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले माता-पिता व बहनोई पर मुकदमा दर्ज

 

संबंधित समाचार