हल्द्वानी: कामधेनु योजना के नाम पर छह लाख की ठगी 

हल्द्वानी: कामधेनु योजना के नाम पर छह लाख की ठगी 

हल्द्वानी, अमृत विचार। खुद को एक फाउंडेशन का निदेशक बताकर आरोपी ने महिला से लाखों रुपये हड़प लिए। महिला को उच्च नस्ल की दुधारु गाय दिलाने का झांसा दिया था। 

आवास विकास कालोनी निवासी महिला ने बताया कि उसके पति गोशाला में काम करते हैं। महिला ने पश्चिमी खेड़ा गौलापार काठगोदाम निवासी मनोज नैनवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। महिला का कहना है कि उक्त पते पर मनोज ने हरीशतारा एग्रीकल्चर फाउंडेशन के नाम से कार्यालय खोला था और खुद को उसका निदेशक बताता था।

गोशाला में मनोज, महिला के पति से मिला और उसे कामधेनु योजना के बारे में बताया। कहा कि एक बड़ी कंपनी योजना के तहत पांच लोगों को उच्च नस्ल की दुधारु गाय खरीदने में मदद कर रही है। पीड़ित झांसे में आ गया और 10 गाय खरीदने का सौदा कर छह लाख रुपये मनोज के दे दिए, लेकिन आरोपी ने गायें नहीं दीं। पीड़ित ने बताया कि आरोपी कई लोगों के पैसे लेकर फरार है। ठगी के एक मालमे में वह पिथौरागढ़ में बंद था और वर्ष 2022 में जमानत पर छूटा था।