श्रावस्ती: शांति व्यवस्था बनाये रखने को एसपी ने कस्बा भिनगा में किया फ्लैग मार्च 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

श्रावस्ती, अमृत विचार। लोकसभा चुनाव व अलविदा नमाज के दृष्टिगत जनपद में शांति कानून व्यवस्था के साथ-साथ भयमुक्त वातावरण बनाए रखने हेतु पुलिस अधीक्षक  घनश्याम चौरसिया द्वारा भारी संख्या में पुलिस बल के साथ कस्बा भिनगा में फ्लैग मार्च किया गया। इस दौरान ईदगाह तिराहा पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया तथा अलविदा की नमाज के संबंध में की गई तैयारियों के संबंध में प्रभारी निरीक्षक से जानकारी प्राप्त की।

इसके बाद ईदगाह तिराहा से होते हुए सतीचौरा मोहल्ला, अस्पताल तिराहा, अलक्षेंद्र इंटर कॉलेज, जामा मस्जिद, व्यास गद्दी, पुरानी बाजार आदि मोहल्ला/स्थानों पर भारी संख्या में पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च कर जनमानस में सुरक्षा का एहसास दिलाया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जनपद में कानून व्यवस्था को अक्षुण्ण बनाये रखने के लिए भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर निरंतर पैदल पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए गए हैं।  साथ ही पिकेट ड्यूटी भी लगाई गई है। 

ये भी पढ़ें -अलविदा की नमाज: देश में अमन-चैन और कौम की सलामती के लिए मांगी दुआएं, मस्जिदों के बाहर रही कड़ी सुरक्षा

संबंधित समाचार