पीलीभीत: बिजली चोरी कर रहे पड़ोसी ने महिला को पीटा, बचाने आए पति और बेटी की भी कर दी पिटाई

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

demo image

पीलीभीत/पूरनपुर, अमृत विचार। बिजली चोरी का विरोध करने पर एक महिला की पिटाई कर दी गई। बचाने आए पति और बेटी को भी पीटा। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है।

थाना हजारा क्षेत्र के गांव राहुल नगर की निवासी ममता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि गांव के परशुराम उनके बिजली कनेक्शन की केबल में तार जोड़कर बिजली चोरी कर रहे हैं। 

जब उन्होंने इसका विरोध किया तो तीन अप्रैल को परशुराम अपने बेटे सोनू, रामकुमार और पत्नी कौशल्या के साथ उनके घर में घुस आया। गाली गलौज करते हुए आरोपियों ने हमला कर पिटाई कर दी। बचाने आए पति दिनेश और बेटी मुस्कान के साथ मारपीट की।  जिसमें वह घायल हो गए। आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। पुलिस ने मारपीट करने वाले चारों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: सोशल मीडिया बेलगाम..अधिकांश प्रत्याशियों ने नहीं दी अकाउंट की जानकारी, नोटिस भेजने की तैयारी

 

संबंधित समाचार