पंजाब: 55 वर्षीय महिला को अर्धनग्न कर घुमाया, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

तरन तारन। पंजाब के तरन तारन के वल्टोहा गांव में 55-वर्षीया एक महिला के साथ उसके बेटे के ससुराल वालों ने कथित तौर पर मारपीट की और उसे अर्धनग्न करके घुमाया। पीड़ित महिला के बेटे ने युवती के परिजनों की इच्छा के खिलाफ उससे (युवती से) शादी की थी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पीड़िता को अर्धनग्न करके घुमाए जाने का एक कथित वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर काफी प्रचारित प्रसारित हुआ। पुलिस ने बताया कि यह घटना 31 मार्च को हुई। पीड़िता द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार जब वह अपने घर पर अकेली थी जब उसके बेटे के ससुराल वालों ने कथित तौर पर उसके साथ मारपीट और अभद्रता की। 

पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसे अर्धनग्न हालत में गांव में घुमाया गया। पुलिस ने कहा कि पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और इस मामले में शामिल आरोपियों में से तीन की पहचान कुलविंदर कौर मणि, शरणजीत सिंह शन्नी और गुरचरण सिंह के रूप में की गई है। शिकायत के आधार पर तीन अप्रैल को भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने कहा कि मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें- जी. किशन रेड्डी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- राज्य सरकार ने वादे के अनुसार 100 दिन में चुनावी गांरटी नहीं की लागू

संबंधित समाचार