सुलतानपुर: बेटा दुष्कर्म में गिरफ्तार हो गया है... बचाना चाहती हैं तो खाते में भेज दें दो लाख 30 हजार..., मां ने पैसे भेजे और हो गया कांड!

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

पीड़ित मां हुई ठगी का शिकार, पुलिस से की शिकायत

सुलतानपुर, अमृत विचार। साइबर अपराधी तरह तरह से लोगों को झांसे में लेकर ठगी का अंजाम दे रहे हैं। साइबर ठगों ने एक मां को फोन कर कहा कि आपका बेटा दुष्कर्म में गिरफ्तार हो गया है। बचाना चाहती हो तो बताएं गए खाते में दो लाख 30 हजार भेज दो। घबराई हुई मां बेटे को बचाने के लिए साइबर ठगों के खाते में पैसा भेज दिया। बाद में जब ठगी का एहसास हुआ तो इसकी शिकायत दर्ज कराई।

11 मार्च को दोस्तपुर थाना क्षेत्र के गोशैसिंहपुर निवासी नरेंद्र प्रताप सिंह की पत्नी कुसुमलता को व्हाट्सएप काल आया। काल करने वाले ने बताया गया कि उनका बेटा दुष्कर्म में गिरफ्तार कर लिया गया है। अगर उसको बचाना चाहती हो तो दो लाख 30 हजार रुपए बताए गए खाते में तुरंत भेजो। बेटे के प्यार में घबराई मां बैंक जा अपने खाते से बताए गए खाते में भेज दिया। कुछ समय बाद उन्हें ठगी का एहसास हुआ तो इसकी जानकारी परिजनों को दी।

परिजन साइबर थाने पर पहुंच अपनी शिकायत दर्ज कराई। शिकायत पर एसपी, नोडल साइबर सेल के निर्देशन में साइबर प्रभारी प्रवीण कुमार यादव ने साइबर ठग का खाता फ्रीज करवाते हुए धनराशि रुकवा दी। न्यायालय के आदेश पर आवेदिका के खाते दो लाख 17 हजार रुपए वापस कराए।

प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार यादव ने बताया कि शेष विधिक कार्यवाही चल रही है। पुलिस की इस कार्यवाही की चारों ओर प्रशंसा हो रही है।

यह भी पढे़ं: बलरामपुर: अज्ञात कारणों से लगी आग में जला दो हेक्टेयर जंगल, बेशकीमती जड़ीबूटियां भी जलकर हुईं खाक!

संबंधित समाचार