Banda: अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़; लोकसभा चुनाव में अवैध हथियारों को खपाने की थी तैयारी, दो आरोपी गिरफ्तार
मुख्य आरोपी पहले भी अवैध शस्त्र फैक्ट्री संचालन में जा चुका है जेल
बांदा, अमृत विचार। लोकसभा चुनाव को लेकर जिले भर में पुलिस अलर्ट मोड में चल रही है। निष्पक्ष मतदान और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने अपराधियों पर अपना शिकंजा पूरी तरह से कस दिया है। इसी क्रम में अतर्रा थाना और एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए संचालक समेत दो को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने 17 निर्मित व अर्द्धनिर्मित तमंचे व राइफल सहित कारतूस तथा उपकरण बरामद किए।
.jpg)
पुलिस लाइन सभागार में शनिवार को पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने मीडिया को बताया कि पूरे जिले में लोकसभा चुनाव को के दौरान गड़बड़ी करने वाले अराजकतत्वों की विरुद्ध पुलिस ने अपनी शिकंजा पूरी तरह से कस दिया है। शातिर और वांछित अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में अतर्रा थाना और एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण लगाने को गश्त पर थीं।
इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली की गोखिया गांव के पास बड़ी नहर के किनारे स्थित खेतों में कुछ व्यक्तियों द्वारा भारी मात्रा में अवैध शस्त्रों का निर्माण किया जा रहा है। सूचना पर संयुक्त पुलिस टीम ने छापेमारी करते हुए गोखिया गांव के मजरा ननकी भाऊ का डेरा के पास से खेतों में संचालित अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए फैक्ट्री संचालक शहर कोतवाली क्षेत्र के तिंदवारा गांव निवासी संजय पुत्र शिवराम कोरी और इसी गांव के विजय बहादुर पुत्र मइयादीन राजपूत को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
एसपी के मुताबिक मुख्य आरोपी संजय पहले भी अवैध शस्त्र फैक्ट्री संचालन के आरोप में जेल जा चुका है। पुलिस ने मौके से कुल 17 निर्मित व एक अर्द्धनिर्मित तमंचे व राइफल समेत कारतूस व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए। एसपी ने बताया कि आरोपी लोकसभा चुनाव में अवैध हथियारों को खपाने की तैयारी में थे। इसके पहले पुलिस ने फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर दिया। पकड़े गए आरोपी अवैध तमंचों को जनपद और आसपास के जिलों में पांच से छह हजार रुपये में बेचते थे।
टीम में अतर्रा थानाध्यक्ष पंकज सिंह, एसओजी प्रभारी अनिल साहू, अतर्रा कस्बा चैकी इंचार्ज कृष्णदेव त्रिपाठी, प्रशिक्षु उप निरीक्षक प्रशांत त्यागी, हेड कांस्टेबिल विश्ववीर यादव, संदीप यादव, अश्वनी प्रताप सिंह, कांस्टेबिल ललित यादव, कृष्णकांत, अखिलेश पांडेय, निरंजन राय, मनीष मिश्रा, आशीष शर्मा, कमल सिंह सेंगर, अमित कुशवाहा, प्रतीक यादव, अमित त्रिपाठी, सूर्यांशू श्रोतिय आदि शामिल रहे।
