Kanpur: मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए नगर निगम चलाएगा जागरूकता अभियान; डोर-टू-डोर कूड़ा गाड़ियां करेंगी प्रचार
गृहकर बिल में मतदान करने की होगी अपील
कानपुर, अमृत विचार। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के तहत कानपुर में मतदान प्रतिशत बढ़ाने में नगर निगम सहयोग करेगा। डोर-टू-डोर जाने वाली कूड़ा गाड़ियों से 13 मई को वोट करने की अपील की जाएगी। गृहकर बिल के पीछे वोट करने का संदेश लिखा जाएगा।
नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 (चुनाव का पर्व, देश का गर्व) के लिए ‘लो टर्न आउट’ के सम्बन्ध में आयोजित बैठक में भाग लेने के बाद मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए नौ बिंदुओं पर अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश जारी किए हैं।
नगर आयुक्त ने कहा है कि नगर निगम में जितने भी करदाताओं के मोबाइल नम्बर रजिस्टर्ड हैं, उन सभी नम्बर पर एसएमएस के माध्यम से वोट करने की अपील भेजी जाएगी। विज्ञापन पटों में वोट की अपील का प्रकाशन कराया जाएगा। कानपुर स्मार्ट सिटी द्वारा विभिन्न चौराहों पर जितने भी बीएमएस है, उनमें भी मतदान का अनुरोध किया जाएगा।
नगर आयुक्त ने सभी कर्मचारियों को निर्देश दिए कि अपने घरों के आसपास गोष्ठियों का आयोजन करते हुए नागरिकों को अधिक से अधिक मतदान किये जाने हेतु प्रेरित करें। डूडा के स्वयं सहायता समूह को निर्देशित किया जाए कि घर-घर जाकर लोगों से मतदान को कहें। नगर निगम जगह-जगह नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से मलिन बस्तियों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाएगा।
