अब बाहर नहीं भेजा जा सकेगा पीलीभीत का गेहूं, डीएम ने क्यों लगाई रोक? जानिए पूरी खबर

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

पीलीभीत,अमृत विचार। अब जनपद का गेहूं गैर जनपदों एवं गैर राज्यों में ले जाकर नहीं बेचा जा सकेगा। डीएम ने जनपद से गेहूं के निर्यात पर रोक लगा दी है। उन्होंने सभी एसडीएम, मंडी सचिवों समेत पुलिस प्रशासन को जनपद की सीमाओं समेत मंडी के आसपास बैरियर लगाकर निगरानी करने के निर्देश दिए हैं।

शासन के निर्देश पर पहली मार्च से गेहूं खरीद शुरू की गई है। इस बार जिले को 3.08 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीद का लक्ष्य दिया गया है। गेहूं खरीद को लेकर जिले में 145 क्रय केंद्र खोले गए हैं। किसानों के साथ-साथ इस बार बंटाईदारों के लिए पंजीकरण की व्यवस्था की गई है। पिछले गेहूं सीजन के दौरान एक फीसदी भी कम गेहूं हो सकी थी। 

वहीं, गेहूं खरीद को लेकर हुई समीक्षा बैठक में खरीद से जुड़े अधिकारियों ने डीएम को अवगत कराया कि जनपद में किसानों द्वारा उत्पदित गेहूं जनपद से बाहर अन्य जनपदों और राज्यों में जाने की प्रबल आशंका है। जिस कारण किसानों को समर्थन मूल्य का भुगतान न होने और उनके उपज के डिस्ट्रेस सेल (आपात बिक्री) होने के साथ गेहूं क्रय लक्ष्य पूरा हो पाना संभव नहीं है। साथ ही सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत लाभार्थियों को दिए जाने वाला गेहूं वितरण भी प्रभावित हो सकता है। ऐसे में अब जिला प्रशासन गेहूं खरीद को लेकर पहले से ही सतर्क हो गया है। 

डीएम ने क्यों लगाई रोक?
डीएम संजय कुमार सिंह ने जनपद से गेहूं बाहर ले जाने पर रोक लगा दी है। पिछले सालों में रेल के माध्यम से भी गेहूं गैर राज्यों में भेजा गया था। इस पर डीएम ने इज्जतनगर मंडल की मंडल रेल प्रबंधक को पत्र भेजकर इंडेंट जारी न करने का अनुरोध किया है। वहीं उन्होंने आवंटित लक्ष्य को हासिल करने एवं किसानों की उपज की ड्रिस्टेस सेल रोकने के लिए जनपद समेत तहसील क्षेत्रों की सीमाओं और मंडी के आसपास बैरियर लगाकर निगरानी करने के निर्देश दिए हैं।

इनको सौंपी गई है जिम्मेदारी
गेहूं जनपद से बाहर न जाए, इसको लेकर डीएम संजय कुमार सिंह ने सभी एसडीएम, मंडी सचिवों, सीओ समेत सभी प्रभारी निरीक्षकों को  जिम्मेदारी सौंपी गई है। जारी आदेश में कहा गया है कि अपने-अपने क्षेत्र की सीमाओं पर विशेषकर मंडी स्थलों के आसपास बैरियर लगाकर यह सुनिश्चित करें कि गेहूं का सरकारी क्रय लक्ष्य पूरा हो और किसी भी प्रकार से किसानों के उपज की डिस्ट्रेस सेल न हो पाए।

शासन की मंशा के अनुरूप गेहूं खरीद की जा रही है। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार आवंटित क्रय लक्ष्य को प्राप्त करने एवं किसानों के उपज की डिस्ट्रेस सेल को रोकने के लिए जनपद के गेहूं को अन्य जनपदों में जाने से रोकने के लिए कदम उठाए गए हैं। इसको लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है - संजय कुमार सिंह, जिलाधिकारी।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: मोदी की तैयारियों के बीच गर्मी में तिलमिलाए 10 हजार उपभोक्ता, आठ घंटे गुल रही बिजली

संबंधित समाचार