गोंडा: मालगाड़ी की चपेट में आकर रेलकर्मी की मौत, मोतीगंज झिलाही रेल खंड पर हुआ हादसा

गोंडा: मालगाड़ी की चपेट में आकर रेलकर्मी की मौत, मोतीगंज झिलाही रेल खंड पर हुआ हादसा

गोंडा, अमृत विचार। गोंडा-गोरखपुर रेल खंड पर झिलाही व मोतीगंज स्टेशन के बीच सोमवार की सुबह एक रेल कर्मी मालगाड़ी की चपेट में आ गया। इस हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक की पहचान राम सिंगार (58) के रूप में हुई है।

जेई रंजीत कुमार रंजन ने बताया कि राम सिंगार गैंग संख्या 20 में ट्रैक मैन के पद पर तैनात था। रविवार की रात से ही उसकी ड्यूटी थी। सोमवार की सुबह करीब साढ़े चार बजे वह मालगाड़ी की चपेट में आ गया जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी। रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट मनकापुर से कांस्टेबल सहायक उप निरीक्षक आनंद मोहन सिंह व मोतीगंज थाने के उप निरीक्षक त्रिपुरारी ओझा मौके पर पहुंचे और शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

यह भी पढ़ें:-हिंदू शादियों के लिए कन्यादान जरूरी नहीं, केवल सात फेरे हैं जरूरी, जानिए हाईकोर्ट ने ऐसा क्यों कहा...