रायबरेली: चुनाव जीतने के लिए राहुल गांधी ने PFI से ली मदद, स्मृति ईरानी ने बोला हमला

रायबरेली: चुनाव जीतने के लिए राहुल गांधी ने PFI से ली मदद, स्मृति ईरानी ने बोला हमला

रायबरेली, अमृत विचार। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र के एक दिवसीय दौरे पर सलोन पहुंची। जहां उन्होंने कांग्रेस पर जम कर सियासी प्रहार किए। अमेठी से राहुल गांधी के चुनावी मैदान में आने की अटकलों के बीच केन्द्रीय मंत्री ने हमला बोलते हुए कहा कि अभी तक हमने रंग बदलते लोगो को देखा था लेकिन अब तो व्यक्ति अपना परिवार भी बदल रहे है। राहुल गांधी कभी अमेठी को अपना परिवार बताते थे लेकिन आज वायानाड को अपना परिवार बता रहे हैं। 

चुनाव जीतने के लिए राहुल गांधी ने आतंकवादी संगठन पीएफआई का समर्थन लिया। यह संगठन किस तरीके का है यह सभी जानते है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के अंदर अंतर्कलह मची हुई हुई एक खेमा चाहता है कि राहुल गांधी से मुक्ति मिल जाए और एक नेत्री के हाथ मे कमान चली जाए। 

उन्होंने कहा कि अमेठी अपने सम्मान, संरक्षण के लिए लड़ रहा है। अमेठी की जनता प्रधानमंत्री के साथ है जिन्होंने हर सम्भव मदद अमेठीवासियो की है। उन्होंने कहा कि जो लोग पहले सरकारों में रहे है उन्होंने अमेठी में क्या किया है और अब क्या है यह सभी जान रहे है।

यह भी पढ़ें:-हिंदू शादियों के लिए कन्यादान जरूरी नहीं, केवल सात फेरे हैं जरूरी, जानिए हाईकोर्ट ने ऐसा क्यों कहा...