Bareilly News: ईद के चांद की शहादत के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी, मरकजी रुयते हिलाल कमेटी को दें जानकारी

Bareilly News: ईद के चांद की शहादत के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी, मरकजी रुयते हिलाल कमेटी को दें जानकारी

बरेली, अमृत विचार। 9 अप्रैल मंगलवार को नमाज-ए-मगरिब के बाद सभी लोग ईद का चांद देखने का प्रयास करेंगे। इसके साथ ही ईद का चांद नज़र आने पर मरकजी दारुल इफ्ता की रुयते हिलाल कमेटी के मुफ्तियना-ए-इकराम के हेल्पलाइन नंबर पर जानकारी देंगे। जिसके लिए कई नंबर जारी किए गए हैं। 

इसके साथ ही चांद नजर आने पर मरकजी दारुल इफ्ता में पहुंचकर काज़ी-ए-हिंदुस्तान मुफ्ती मोहम्मद असजद रज़ा खां कादरी के सामने गवाही देंगे। मरकजी दारुल इफ्ता के मुफ्ती अब्दुर्रहीम नश्तर फारुकी ने कहा कि मोबाइल पर दी गई ख़बर का शरीयत में कोई एतबार नहीं है। वहीं मोबाइल पर मिलने वाली खबर को गवाही नहीं समझा जाएगा। 

ईद का चांद नज़र आने पर सूचना देने के लिए नंबरों में हज़रत सलमान मियां- 8126500700, मुफ्ती अब्दुर्रहीम नश्तर फारुकी- 9411090486, कारी काज़िम- 9548291535, मुफ्ती कौसर अली- 9411472901, मुफ्ती सैय्यद अजीमुद्दीन - 7055078621 नंबर शामिल हैं।

ये भी पढे़ं- Bareilly News: महिला की हत्या कर गेहूं के खेत में फेंका शव, तफ्तीश में जुटी पुलिस