प्रयागराज: पूर्व सांसद धनंजय सिंह के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने ट्रायल कोर्ट से मांगे रिकॉर्ड 

प्रयागराज: पूर्व सांसद धनंजय सिंह के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने ट्रायल कोर्ट से मांगे रिकॉर्ड 

प्रयागराज, अमृत विचार। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अपहरण, रंगदारी और आपराधिक साजिश के मामले में पूर्व सांसद धनंजय सिंह व उनके सहयोगी विक्रम सिंह की क्रिमिनल अपील पर सुनवाई करते हुए ट्रायल कोर्ट से रिकॉर्ड तलब किए हैं, साथ ही राज्य सरकार को उक्त मामले पर आगामी 22 अप्रैल तक जवाबी हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया है। मामले की सुनवाई न्यायमूर्ति संजय कुमार सिंह की पीठ के समक्ष हुई। 

मालूम हो कि नमामि गंगे के प्रोजेक्ट मैनेजर अभिनव सिंघल के अपहरण, रंगदारी मांगने, उन्हें धमकाने और आपराधिक साजिश के मामले में पूर्व सांसद और उनके सहयोगी को जौनपुर एमपी- एमएलए कोर्ट ने सात साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई थी, जिसे वर्तमान अपील में चुनौती दी गई है। गत 10 मई 2020 को जौनपुर के लाइन बाजार थाने में आईपीसी की  364, 386, 504, 506, 120 बी धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। प्राथमिकी में आरोप लगाया गया कि अभियुक्त जघन्य अपराधी है। उसके गिरोह के सदस्यों द्वारा समाज में अशांति, अव्यवस्था और आतंक फैलाने का लगातार प्रयास किया जाता रहा है। मामले की अगली सुनवाई आगामी 24 अप्रैल को सुनिश्चित की गई है।

ये भी पढ़ें -Unnao: हत्या के दोषी पिता-पुत्र समेत चार को मिला आजीवन कारावास; एक आरोपी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी

ताजा समाचार

छत्तीसगढ़: चुनावी राजनीति से दूर रहने के बाद एक बार फिर रायगढ़ से किस्मत आजमा रहा है, रायगढ़ का राजपरिवार
अयोध्या: शहर का पहला केस, 11 घंटे में बना ट्रांसफार्मर का उड़ा फेस, पूरी रात गर्मी से बिलबिलाई 11 हजार की आबादी
बहराइच: ईंट से कूचकर ग्रामीण की हत्या: SP ने घटना स्थल का किया निरीक्षण, नहर में मिला शव
मुरादाबाद : तुम्हारे पिता के दोस्त हैं...बच्चे से जबरन मंगवाई कोल्ड ड्रिंक, लॉकर तोड़कर 70 हजार रुपये लूटे...अब चोरी में दर्ज हुआ मुकदमा
हरदोई: गर्भवती ने फंदा लगाकर दी जान, जांच में जुटी पुलिस
Bareilly News: बरेली पहुंचे अमित शाह, कहा- भारत जोड़ो यात्रा का समापन 4 जून को ‘कांग्रेस ढूंढो यात्रा’ से होगा