बरेली: नवरात्रि में खुले में नहीं बिकेगी मीट-मछली, नगर आयुक्त ने सामान जब्त करने और जुर्माना लगाने का दिया निर्देश

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली, अमृत विचार। नवरात्रि में शहर में सड़क किनारे खुले में और धार्मिक स्थलों के आसपास मीट-मछली बेचने पर रोक रहेगी। नगर निगम ने विक्रेताओं को हिदायत दी कि पकड़े जाने पर सामान जब्त कर जुर्माना लगाया जाएगा।

सड़क किनारे मीट-मछली की दुकानें लगने से गंदगी होती है। इससे लोगों को परेशानी होती है। शहर के कई इलाकों में काफी समय से खुले में मीट-मछली की बिक्री हो रही है। इनमें से अधिकांश ने नगर निगम से अनुमति भी नहीं ली है। प्रमुख स्थानों पर शाम ढलते ही सड़क किनारे नॉनवेज की दुकानें खुल जाती है।

पिछले दिनों बोर्ड की बैठक में खुले में मीट-मछली बेचने वालों पर कार्रवाई करने का प्रस्ताव मंजूर किया गया था। नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स ने बताया कि नवरात्र पर खुले में मीट-मछली बेचने वालों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। न मानने वाले दुकानदारों का सामान जब्त होगा और जुर्माना भी लगेगा।

ये भी पढ़ें- बरेली: पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की पुष्टि, शिवांशु की हत्यारोपी तनु को पुलिस ने भेजा जेल

संबंधित समाचार