Kanpur: मालगाड़ी की चपेट में आने से सफाईकर्मी की मौत; परिजनों में कोहराम, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। घाटमपुर रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी की चपेट में आने से सफाई कर्मी की कटकर मौत हो गई। वहीं पीछे चल रही पत्नी बाल-बाल बच गई है। सूचना पर पहुंचे परिवारिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल करने के साथ सफाई कर्मी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। 

घाटमपुर नगर के अशोक नगर उत्तरी मोहल्ला निवासी अरुण कुमार घाटमपुर नगर पालिका में आउटसोर्सिंग से  सफाई कर्मी के पद पर कार्यरत था। मंगलवार सुबह अरुण कुमार अपनी पत्नी सुधा के साथ घाटमपुर नगर स्थित आछी मोहाल मोहल्ले में सफाई करने के बाद वापस घर लौट रहा था। 

जैसे ही वह घाटमपुर नगर स्थित रेलवे स्टेशन के पास पहुंचे तभी अचानक ट्रैक पर मालगाड़ी आ गई। जिसके चपेट में आने से सफाई कर्मी की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। वहीं पीछे चल रही पत्नी बाल-बाल बच गई। मालगाड़ी के चालक ने स्टेशन मास्टर की ट्रेन से युवक की कटने की सूचना दी। जानकारी मिलते मौके पर पहुंची। जीआरपी पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल करने के साथ सफाई कर्मी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना के बाद से परिवारिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: कार के लिए विवाहिता को पेट में मारी लात; गर्भपात, तलाकशुदा जेठ ने की छेड़छाड़, ससुरालीजनों पर रिपोर्ट दर्ज

 

संबंधित समाचार