अयोध्या: मेले में भीड़ को देखते हुए सहेज रहे अग्निशमन के उपाय  

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

बाइक फायर टेंडर पर रहेगा जोर, प्रमुख चिह्नित स्थलों पर तैनात हो रहा फायर दस्ता 

अयोध्या, अमृत विचार। रामनगरी के ऐतिहासिक चैत्र रामनवमी मेले को औपचारिक शुरुआत हो गई है, हालांकि अभी मेला परवान नहीं चढ़ा है। इस बार नवमी तिथि के पूर्व ही मेले में भीड़ बढ़ जाने की उम्मीद जताई जा रही है। गर्मी और तपिश के बीच पड़ रहे इस मेले में अग्निशमन विभाग भी आगजनी की घटनाओं के रोकथाम के लिए आवश्यक उपाय में जुट गया है। विभाग का ज्यादा जोर इस बार बुलेट फायर टेंडर पर है, जिससे आगजनी की घटना की सूचना मिलने के बाद त्वरित गति से मौके से पहुँच बचाव की कवायद शुरू की जा सके।  
 
गौरतलब है कि विश्व पर्यटन के नक्शे में उभरी अयोध्या में अग्निशमन मुख्यालय की ओर से रामजन्मभूमि परिसर की सुरक्षा के लिए अग्निशमन केंद्र संचालित है और केंद्र को पर्याप्त तादात में कर्मचारी-अधिकारी और फायर टेंडर,बुलेट बाइक फायर टेंडर तथा अन्य संसाधन उपलब्ध कराया गया है। हलांकि आरजेबी परिसर के बाहर रामनगरी में आगजनी की घटनाओं पर रोकथाम के लिए अभी कोई केंद्र स्थापित नहीं किया गया है। इस क्षेत्र में आगजनी की सूचना पर जिला मुख्यालय से फायर टेंडर और दस्ता भेजा जाता है तथा मेले में भी ड्यूटी लगाई जाती है। मेला ड्यूटी के लिए परिक्षेत्र और सुरक्षा मुख्यालय से अतिरिक्त फायर टेंडर व स्टाफ की मांग की गई थी। जिसके तहत विभिन्न जिलों से चार फायर टेंडर तथा चालक,फायरमैन आदि स्टाफ मिला है।  जिनको मेला क्षेत्र में तैनात किया जा रहा है।  

मुख्य अग्निशमन अधिकारी महेंद्र प्रसाद सिंह का कहना है कि मुख्यालय से मेला ड्यूटी के लिए चार फायर टेंडर मय स्टाफ मिला है। जिसको मेला क्षेत्र में चिन्हित स्थलों पर खड़ा कराया जाएगा। साथ ही जिला मुख्यालय से दो फायर टेंडर की ड्यूटी मेले के लिए लगाई गई है। उन्होंने कहा कि भीड़ ज्यादा होने के उम्मीद है , ऐसे में बड़े वाहनों का आवागमन मुश्किल रहेगा, जिसके चलते बुलेट बाइक फायर टेंडर पर ज्यादा जोर दिया जा रहा है। जिला मुख्यालय पर मौजूद बुलेट बाइक को मेले में तैनात किया जा रहा है, जिससे आगजनी की सूचना पर मौके पर तथा तंग गलियों में पहुंचा जा सके।

ये भी पढ़ें -अयोध्या: बेटे की संदिग्ध हालत में मौत, परिजनों ने दी हत्या की तहरीर

संबंधित समाचार