अयोध्या: बेटे की संदिग्ध हालत में मौत, परिजनों ने दी हत्या की तहरीर

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

मवई/अयोध्या, अमृत विचार। रुदौली कोतवाली इलाके में भेलसर आलू गोदाम के पीछे मंगलवार को एक युवक का शव पाए जाने के मामले में परिजनों ने पुलिस को हत्या की तहरीर दी है। परिजनों का आरोप है कि कुछ लोगों ने उनके पुत्र की हत्या कर आत्महत्या का रूप दे दिया। वहीं इस बीच युवक का एक आडियो भी वायरल हो रहा है जिसकी पुष्टि 'अमृत विचार' नहीं करता, उसमें वह पुलिस से छुड़वाने और पिटाई की बात कर रहा है।
   
हालांकि पुलिस ने अभी न परिजनों की तहरीर पर केस दर्ज किया है और न ही वायरल आडियो की जांच ही शुरू की है। बता दें कि युवक शेषनाथ लोधी का शव मंगलवार को आम के बाग में पाया गया था और एक गमछा पेड़ से लटका रहा था।पुलिस ने प्रथम दृष्टया आत्महत्या करार दे पोस्टमार्टम करा दिया था। इसी बीच बुधवार को युवक का एक आडियो वायरल हुआ जिसमें वह अपने चाचा से पुलिस से छुड़वाने और पिटाई की बात कर रहा है। जिसे लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हैं। मृतक के पिता साहब सरन लोधी ने भी एक तहरीर दी है जिसमें दो लोगों पर बेटे की हत्या का आरोप लगाया है। सीओ आशीष निगम का कहना है कि इसी वायरल आडियो और तहरीर दोनों संज्ञान में हैं। पुलिस दो दिन पहले एक मामले में युवक को लाई जरुर थी पिटाई जैसी कोई बात नहीं थी। उन्होंने बताया पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। उसके बाद जांच कराई जाएगी। भेलसर चौकी प्रभारी मनीष चतुर्वेदी ने भी युवक की पिटाई से इंकार किया है।

ये भी पढ़ें -सुलतानपुर: हाईटेंशन लाइन की चपेट में आए युवक की मौत

संबंधित समाचार