टनकपुर: पूर्णागिरि धाम क्षेत्र में 24 घंटे में तीन हादसे, 6 घायल 

टनकपुर: पूर्णागिरि धाम क्षेत्र में 24 घंटे में तीन हादसे, 6 घायल 

टनकपुर, अमृत विचार। पुलिस प्रशासन द्वारा पूर्णागिरि मेला क्षेत्र में अतिरिक्त यातायात पुलिस टीम गठित करने के बाद भी पूर्णागिरि मार्ग में यातायात व्यवस्था पंगु बनी हुई है। पूर्णागिरि धाम क्षेत्र में बीते 24 घंटों में तीन हादसे हुए हैं। गनीमत यह रही कि सभी घायल सकुशल बच गए।

पहली घटना में श्रद्धालुओं की जीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में चार लोग चोटिल हो गए। बताया जाता है कि विनय दीप (24) निवासी हाफीजगंज जिला बरेली निजी जीप से परिवार के साथ मां पूर्णागिरि देवी दर्शन के लिए जा रहे थे। तभी ठुलीगाड़ से भैरव मंदिर सड़क पर न जाकर गलती से ठुलीगाड़-जौलजीबी रोड पर चल दिए। गलत राह की जानकारी होने पर लौटे लेकिन वापसी में गोजी नाले के पास जीप बेकाबू होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में शीतल (22), वरुण (40), शिवम (18) चोटिल हो गए। सभी घायलों को टनकपुर के उप जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।

वहीं दूसरी घटना अपने भाई गोविंद कुमार के साथ आई ज्ञान देवी पुत्री ईश्वर दयाल  (14) निवासी खुटार जिला शाहजहांपुर यूपी शॉर्ट कट से पूर्णागिरि धाम जाते वक्त गिरने से चोटिल हो गई। अस्पताल में इलाज के बाद ज्ञान देवी को छुट्टी दे दी गई। वहीं ठुलीगाड़ के पास मैक्स वाहन चालक गोविंद कुमार (31) निवासी गैडाखाली ठुलीगाड़ वाहन पार्किंग स्थल के पास मैक्स में सवारी भर रहा था। इसी दौरान सामने से आ रही जीप की चपेट में आने से उसका पांव कुचल गया। टनकपुर उप जिला अस्पताल के डॉ. आफताब आलम ने बताया कि प्राथमिक इलाज के बाद गोविंद को हायर सेंटर रेफर किया गया।