बरेली: 'मेयर इस्तीफा दें या माफी मांगे वर्ना चुनाव बहिष्कार', आज संतोष गंगवार के गांव में प्रदर्शन करने का ऐलान

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

भाजपा के श्रम प्रकोष्ठ की बैठक, कहा- कुर्मी समाज का अपमान बर्दाश्त नहीं

बरेली, अमृत विचार। सांसद संतोष गंगवार और कुर्मी समाज पर मेयर उमेश गौतम की कथित आपत्तिजनक टिप्पणी पर भड़का गुस्सा शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को भाजपा श्रम प्रकोष्ठ की बैठक में मेयर से इस्तीफा देने या माफी मांगने की मांग करते हुए चेतावनी दी गई कि अगर ऐसा न हुआ तो कुर्मी समाज चुनाव का बहिष्कार करेगा। बृहस्पतिवार को सांसद संतोष गंगवार के गांव में भी प्रदर्शन का एलान किया गया है।

बदायूं रोड पर रविंद्र नगर कॉलोनी में बुधवार को भाजपा श्रम प्रकोष्ठ के महानगर संयोजक सुनील कुमार पटेल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। इसमें सुनील पटेल ने कहा कि सांसद संतोष गंगवार और कुर्मी समाज का अपमान किसी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा। आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले मेयर उमेश गौतम को इस्तीफा देना पड़ेगा या सांसद से माफी मांगनी पड़ेगी। ऐसा न होने की स्थिति में उनका समाज चुनाव का बहिष्कार करेगा।

बैठक में प्रिंस गंगवार, शिवम पटेल, राजीव, आदेश गंगवार, अनिल पटेल, मनीष कुमार. गीता पटेल, दिव्या पटेल, सुमित पटेल. किशोर पटेल समेत कई लाेग मौजूद थे। उधर, सांसद के गांव टियूलिया निवासी प्रेमपाल ने बताया कि बृहस्पतिवार को उनके गांव के लोग इस अपमान के विरोध में प्रदर्शन करेंगे।

ये भी पढ़ें- बरेली: खेत में मिले युवती के शव की तीन दिन बाद भी नहीं हो सकी शिनाख्त, आज होगा अंतिम संस्कार

संबंधित समाचार