Kanpur: ईद पर कड़ी सुरक्षा के बीच पढ़ी गई नमाज; ड्रोन से रखी गई नजर, लोगों ने गले मिलकर एक-दूसरे को दी पर्व की बधाई

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। ईद पर शहर में पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट दिखा। कड़ी सुरक्षा के बीच बड़ी ईदगाह से लेकर शहर की सभी प्रमुख मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की गई। ईद में नमाज को लेकर पूरे इंतजाम किए गए, जिसके तहत ऐसा पहली बार हुआ जब किसी भी मस्जिद या ईदगाह के बाहर सड़क पर नमाज नहीं पढ़ी गई है।

पुलिस कमिश्नर से लेकर दोनों एडिशनल सीपी और सभी डीसीपी ने स्वयं मोर्चा संभाला और सुबह से सड़क पर उतरकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए देखे गए। जमीन पर पुलिस, पीएसी और पैरामिलिट्री फोर्स की कड़ी सुरक्षा रही तो वहीं आसमान में ड्रोन से निगरानी की गई ताकि माहौल शांतिपूर्ण बना रहे।

एडिशनल सीपी हरिचंदर ने बताया कि ईद पर कानपुर के सभी प्रमुख मस्जिदों से लेकर छोटी मस्जिदों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा को लेकर लगभग 3000 पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है। बड़ी ईदगाह बेनाझाबर, यतमीखाना समेत अन्य प्रमुख ईदगाह में पुलिस ने पैदल गश्त की और चप्पे-चप्पे पर कड़ी सुरक्षा का जायजा लिया इसके साथ ही ड्रोन से निगरानी की गई।

प्रमुख मस्जिदों में अंदर से लेकर बाहर तक सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है। शहर के सभी जोन में लगातार एरिया डोमिनेशन और पुलिस मूवमेंट के साथ ही दंगा नियंत्रण ड्रिल का डिमांसट्रेशन करके लोगों को सुरक्षा का अहसास कराया गया। इसके साथ ही लोकल इंटेलिजेंस यूनिट भी पर्व पर सुरक्षा को लेकर अपनी निगाह बनाए हुए है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: आचार संहिता का उल्लंघन करने पर सपा नेता गिरफ्तार; अमिताभ बाजपेयी बोले- 'अतिउत्साह में अधिकारियों से हुई चूक'

 

संबंधित समाचार