बरेली: 'मुकदमा वापस ले लो वरना जान से मारे जाओगे', युवक को मिली धमकी...मुकदमा दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली,अमृत विचार। एक युवक का गांव से कुछ लोगों से विवाद चल रहा है, जिसको लेकर उसने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। उससे बौखलाए आरोपियों ने युवक को जान से मारने की धमकी दी है। वह उससे कह रहे हैं कि मुकदमा वापस ले लो वरना जान से मारे जाओगे। इस मामले में पीड़ित की तरफ से आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

जानकारी के अनुसार थाना भोजीपुरा क्षेत्र के कब घघोंरा पिपरिया के रहने वाले शिशुपाल पुत्र छेद लाल ने बताया कि गांव के वीरेंद्र, नरेंद्र पुत्रगण काशीराम से उसका विवाद चल रहा है। जिसको लेकर उसने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। अब आरोपी उसके ऊपर फैसले का दबाव बनाते हैं। उससे कहते हैं फैसला कर लो नहीं तो जान से मार देंगे। बुधवार को आरोपी दोनों भाई उसके घर में घुस गए और उसके साथ मारपीट की। गांव वालों के आने पर आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। इस मामले में आज शिशुपाल की तरफ से आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

ये भी पढ़ें- बरेली: पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, कई लोग हुए लहूलुहान...अस्पताल में भर्ती 

संबंधित समाचार