प्रयागराज में अवैध कच्ची शराब बरामद, चुनाव में खपाने की थी तैयारी

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

नैनी, अमृत विचार | लोकसभा चुनाव से पहले घूरपुर पुलिस और यमुनानगर की संयुक्त टीम ने एक बड़ा खुलासा किया है। टीम ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1290 लीटर अवैध कच्ची शराब और शराब बनाने के उपकरण बरामद किया है। पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध शराब बनाने वाले कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है। DCP यमुना नगर श्रद्धा नरेंद्र पांडेय के मुताबिक थाना घूरपुर पुलिस व SOG यमुनानगर की संयुक्त टीम ने ठकुरी का पुरवा, बसवार में कच्ची शराब बनाने की सूचना पर छापेमारी की।

पुलिस ने मौके से अभियुक्त अमर चन्द्र निषाद पुत्र कन्धई निवासी ग्राम छोटा कंजासा, थाना घूरपुर को गिरफ्तार कर लिया। जबकि अन्य फरार हो गये। पुलिस ने मौके पर कब्जे से प्लास्टिक डिब्बे, बोतल व अन्य उपकरण बरामद किया है। पुलिस ने मौके पर 1290 लीटर कच्ची शराब बरामद किया है। गिरफ्तार किये गये अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।

संबंधित समाचार