कल बदायूं पहुचेंगे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में करेंगे शिरकत

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बदायूं, अमृत विचार: लोकसभा चुनाव पास आने लगा है। कल से प्रत्याशियों के नामांकन की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। साथ ही जिले में वीवीआइपी का मूवमेंट शुरू होने लगा है। सीएम योगी आदित्यनाथ बदायूं क्लब में कार्यक्रम को संबोधित कर चुके हैं।

साथ ही केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा, विधान परिषद सदस्य रजनीकांत माहेश्वरी, पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा बिसौली और सदर विधानसभा क्षेत्र में कार्यक्रम कर चुके हैं। अब डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का कार्यक्रम तय हुआ है। वह सहसवान और बिल्सी विधानसभा क्षेत्र आयोजित बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में शामिल होंगे। 

भारतीय जनता पार्टी के मीडिया प्रभारी आशीष शाक्य ने बताया कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य 12 अप्रैल को बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में पहुंचेंगे। सहसवान विभानसभा का बूथ अध्यक्ष सम्मेलन माहेश्वरी भवन के पास प्रमोद इंटर कॉलेज कॉलेज के मैदान पर सुबह 11 बजे होगा। जिसके बाद वह बतौर मुख्य अतिथि बिल्सी विधानसभा क्षेत्र के कस्बा उझानी के भगवान दास पैलेस में दोपहर एक बजे दूसरा बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में शिरकत करेंगे। वह बूथ स्तर पर चल रही चुनाव की तैयारी भी परखेंगे।

यह भी पढ़ें- बदायूं: लग्न चढ़ाकर वापस लौट रहे बाइक सवार की मौत, एक घायल

संबंधित समाचार