रायबरेली: डीसीएम और कार की आमने सामने की टक्कर से एक की मौत, दो घायल

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

रायबरेली, अमृत विचार। भदोखर थाना क्षेत्र के लखनऊ प्रयागराज हाईवे पर कुचरिया गांव के निकट डीसीएम और कार की सीधी टक्कर होने से कार में सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए।
  
करछना प्रयागराज निवासी ओमप्रकाश, रोहित पटेल और नैनी निवासी कृष्ण केसरवानी कार पर सवार होकर प्रयागराज से लखनऊ की ओर जा रहे थे। थाना क्षेत्र के कुचरिया  गांव के निकट पहुंचे, तभी रायबरेली से प्रयागराज की ओर जा रहे डीसीएम की सीधी टक्कर होने से जहां कार क्षतिग्रस्त हो गई वहीं कार पर सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची भदोखर ने पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा, जहां चिकित्सक ने ओमप्रकाश को मृत घोषित कर दिया जबकि रोहित पटेल और कृष्ण केसरवानी का इलाज चल रहा है। प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत पांडेय ने बताया कि घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया जहां ओमप्रकाश की मौत हो गई। डीसीएम को कब्जे में ले लिया गया है।

ये भी पढ़ें -बलरामपुर: कोयलाबास से लौट रहे यात्रियों से भरी बोलेरो पेड़ से टकराई, दो की मौत-सात घायल

संबंधित समाचार