बरेली: यात्रियों को मिलेगी राहत, गर्मी में दस और समर स्पेशल ट्रेनें चलेंगी

बरेली: यात्रियों को मिलेगी राहत, गर्मी में दस और समर स्पेशल ट्रेनें चलेंगी

DEMO IMAGE

बरेली, अमृत विचार: रेलवे ने दस और स्पेशल ट्रेनें चलाने का शुक्रवार को एलान किया है। इससे पहले गुरुवार को चालीस ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया था।

मुरादाबाद रेल मंडल के सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि ट्रेन संख्या 05115 और 05116 छपरा आनंद विहार टर्मिनल छपरा समर स्पेशल ट्रेन एक मई से 26 जून तक छपरा से प्रत्येक बुधवार और आनंद विहार टर्मिनल से गुरुवार को दो मई से 27 जून तक नौ फेरों के लिए संचालित की जाएगी। इसके अलावा 05023 गोरखपुर आनंद विहार टर्मिनल 28 अप्रैल से 30 जून तक गोरखपुर से रविवार और 29 अप्रैल से एक जुलाई तक सोमवार को 10 फेरों के लिए चलाई जाएगी। 

05047 और 05048 बनारस आनंद विहार टर्मिनल को बनारस से 30 अप्रैल से 25 जून तक मंगलवार और आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस से एक मई से 26 जून तक बुधवार को नौ फेरों के लिए चलाया जाएगा। इसी तरह 05565 और 05566 सहरसा साप्ताहिक एक्सप्रेस को 18 अप्रैल से 27 जून तक गुरुवार को और 29 अप्रैल से 29 जून तक शनिवार को, 05531 और 05532 रक्सौल आनंद विहार टर्मिनल को 14 अप्रैल को एक फेरे और 28 अप्रैल से 30 जून तक 10 फेरों के लिए प्रत्येक रविवार को रक्सौल से और आनंद विहार टर्मिनल से 15 अप्रैल को एक फेरे और 29 अप्रैल से एक जुलाई तक 10 फेरों के लिए चलाया जाएगा।

ब्लॉक के कारण राजधानी एक्सप्रेस प्रभावित
परसाखेड़ा रेलवे स्टेशन यार्ड की डाउन लाइन में शुक्रवार को साढ़े तीन घंटे का ब्लाॅक लिया गया। इस दौरान काम की वजह से 20506 नई दिल्ली डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस को मार्ग में 40 मिनट नियंत्रित कर चलाया गया।

यह भी पढ़ें- बरेली: बूथ अध्यक्षों की बदौलत ही बनती आई है भाजपा की सरकार- स्वतंत्र देव