अल्मोड़ा: चौखुटिया ब्लॉक की तीस ग्राम सभाओं में भीषण पेयजल संकट 

अल्मोड़ा: चौखुटिया ब्लॉक की तीस ग्राम सभाओं में भीषण पेयजल संकट 

अल्मोड़ा, अमृत विचार। जिले के चौखुटिया विकास खंड में बिजली की अघोषित कटौती के कारण पेयजल पंपिंग योजनाओं के संचालन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिस कारण क्षेत्र के तीस से अधिक ग्राम सभाओं में पेयजल की भीषण किल्लत पैदा हो गई है। सामाजिक संस्था गेवाड़ विकास समिति ने इस संबंध में बिजली और पेयजल विभाग के अधिकारियों से वार्ता कर शीघ्र बिजली और पेयजल आपूर्ति को दुरुस्त करने की मांग की है। 

चौखुटिया के तीस से अधिक ग्राम सभाओं के हजारों ग्रामीणों को रामपुर- भनोटिया, चौखुटिया- नागाड़, चांदीखेत फेज वन और टू व हाटझला पंपिंग पेयजल योजनाओं से पीने का पानी मुहैया कराया जाता है। लेकिन पिछले कुछ दिनों से लगातार बिजली कटौती और लो वोल्टेज के कारण इन पंपिंग योजनाओं का संचालन सुचारू रूप से नहीं हो पा रहा है।

जिससे पूरे क्षेत्र में पेयजल की खासी दिक्कत पैदा हो गई है। गेवाड़ विकास समिति के अध्यक्ष गजेंद्र सिंह नेगी ने अब डीएम विनीत तोमर को मामले की जानकारी देने के लिए एक पत्र भेजा है। जिसमें संबंधित क्षेत्रों में पेयजल और बिजली की आपूर्ति सुचारू करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए जाने की मांग की गई है।

ताजा समाचार

Kanpur: 13 करोड़ से शिफ्ट होंगी 10 सीवर और 8 पेयजल लाइनें, नगर निगम को सौंपा गया एस्टीमेट
देश में तालिबानी शासन लागू करना चाहती है कांग्रेस, बोले सीएम योगी, AAP, कांग्रेस और सपा के गठबंधन से हो जाइए सावधान
Moradabad News : रेप पीड़िता को तीन साल बाद मिला इंसाफ, दोषी याकूब को 14 साल की सजा...वादी के खिलाफ भी की गई कार्रवाई
Loksabha election 2024: मसौधा ब्लॉक में 11 अति संवेदनशील बूथ, तैनात होगी एक्स्ट्रा फोर्स
Jammu Kashmir News: पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, आतंकवादी समूह में शामिल होने जा रहा युवक गिरफ्तार 
मुरादाबाद: बच्चे से बोले तुम्हारे पापा का दोस्त.. मंगवाई कोल्ड ड्रिंक, फिर लॉकर तोड़ लूटे 70 हजार...