बगैर फिटनेस स्कूली वाहनों से बच्चों की सुरक्षा खतरे में,आरटीओ प्रवर्तन टीम ने शुरु की चेकिंग

बगैर फिटनेस स्कूली वाहनों से बच्चों की सुरक्षा खतरे में,आरटीओ प्रवर्तन टीम ने शुरु की चेकिंग

लखनऊ । राजधानी में करीब 4500 से अधिक स्कूली वाहन है। इन वाहनों से 70 हजार के करीब बच्चे रोज सफर कर रहे है। स्कूलों में नए सत्र की शुरुआत हो चुकी है। इसी के साथ स्कूली बच्चे बस और वैन से स्कूल आ-जा रहे हैं। लेकिन बिना फिटनेस चल रहे स्कूली वाहनों को लेकर आरटीओ प्रवर्तन ने चार प्रतिष्ठित स्कूलों को नोटिस भेजा है। नोटिस का जवाब नहीं मिलने से बगैर फिटनेस स्कूली वाहनों से स्कूल में जा रहे बच्चों की सुरक्षा खतरे में बनी हुई है।
एआरटीओ प्रवर्तन अमित राजन राय ने बताया कि आरटीओ प्रवर्तन दल द्वारा लगातार स्कूली वाहनों की चेकिंग की जा रही है, जिसमें नियम विरूद्ध मिलने पर कार्रवाई भी की जाती है। इसी के तहत बीते दिनों चेकिंग के दौरान विभिन्न स्कूलों के अनुबंध पर चल रहे स्कूली वैन और बस पर कार्रवाई करते हुए चार स्कूलों से नोटिस का जवाब मांगा गया था। इनमें साउथ सिटी, अंसल गोल्फ सिटी, हिंद नगर और वृंदावन योजना में स्थित प्रतिष्ठित चार स्कूलों को आरटीओ की ओर से नोटिस थमाई गई लेकिन न तो स्कूल की ओर से कोई जवाब दिया गया और न ही डीआईओएस ने कोई कार्यवाही की गई। ऐसे में स्कूली वाहनों में बच्चों की सुरक्षा के खिलवाड़ करने वाले स्कूली वाहनों के खिलाफ टीम बनाकर एक बार फिर चेकिंग का अभियान शुरु कर दिया गया है।

ताजा समाचार

छत्तीसगढ़: चुनावी राजनीति से दूर रहने के बाद एक बार फिर रायगढ़ से किस्मत आजमा रहा है, रायगढ़ का राजपरिवार
अयोध्या: शहर का पहला केस, 11 घंटे में बना ट्रांसफार्मर का उड़ा फेस, पूरी रात गर्मी से बिलबिलाई 11 हजार की आबादी
बहराइच: ईंट से कूचकर ग्रामीण की हत्या: SP ने घटना स्थल का किया निरीक्षण, नहर में मिला शव
मुरादाबाद : तुम्हारे पिता के दोस्त हैं...बच्चे से जबरन मंगवाई कोल्ड ड्रिंक, लॉकर तोड़कर 70 हजार रुपये लूटे...अब चोरी में दर्ज हुआ मुकदमा
हरदोई: गर्भवती ने फंदा लगाकर दी जान, जांच में जुटी पुलिस
Lok Sabha Election 2024: बरेली पहुंचे अमित शाह, कहा- भारत जोड़ो यात्रा का समापन 4 जून को ‘कांग्रेस ढूंढो यात्रा’ से होगा