आरोप: बिगड़ती रही हालत, नहीं आए डाक्टर, मौत
देवा/ बाराबंकी, अमृत विचार। एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान एक अधेड़ की मौत हो गई। परिजनों ने डाक्टरों पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए देवा कोतवाली में लिखित तहरीर दी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भिजवाने के बाद घटना की जांच में जुटी है।
देवा थाना क्षेत्र के सलारपुर गांव निवासी रामकुंवर उम्र 60 वर्ष की तबीयत खराब होने पर शनिवार की सुबह करीब 11:00 बजे उन्हें कस्बा देवा के मामा नहर पुल पर स्थित विद्दांश हॉस्पिटल एण्ड सर्जिकल सेंटर में भर्ती कराया गया था। आरोप है कि यहां मरीज की हालत बिगड़ती रही लेकिन डाक्टर मरीज के ठीक हो जाने का आश्वसन देते हुए उन्हें रेफर करने से मना करते रहे। मृतक के पुत्र सुनील कुमार ने बताया कि रात में हालत ज्यादा बिगड़ने पर मौजूद स्टाॅफ से डाक्टर से संपर्क करने की बात कही गई। लेकिन डाॅक्टर से कोई संपर्क नहीं हो सका और मरीज की हालत बिगड़ती गई। जिसके चलते रविवार सुबह करीब 5:00 बजे उसके पिता की मृत्यु हो गई। इसके बाद भी कई बार संपर्क करने के बाद डाक्टर अस्पताल नहीं आये।
देवा कोतवाल अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि मृतक के पुत्र सुनील कुमार ने मामले के तहरीर दी है। जिस पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें -Bareilly News: बेकाबू टैंकर ने 4 लोगों को रौंदा...टेंपो चालक की मौत, 3 की हालत गंभीर
