Kanpur: रेंडमाइजेशन के बाद विधानसभावार ईवीएम मशीनें हुईं पैक; बूथों पर भेजने से पहले फिर होगा मशीनों का रेंडमाइजेशन

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। ईवीएम मशीनों की चेकिंग और रेंडमाइजेशन के बाद रविवार को विधानसभावार के लिए पैक की गई। कर्मियों ने सभी मशीनों पर पर्चियां लगाकर 10-10 मशीनों को बक्सों में पैक कराया। अब विधानसभा के बूथों पर भेजने से पहले इन मशीनों का फिर से रेंडमाइजेशन होगा। 
 
सरसैया घाट स्थित वेयर हाउस में रखी ईवीएम मशीनों को रविवार को विधानसभावार के लिए निर्धारित किया गया। इस काम में लगे कार्मिको ने वेयर हाउस के बाहर टेंट लगाकर दिनभर पसीना बहाया। चेकिंग और रेंडमाइजेशन के बाद यहां रखी मशीनों को विधानसभा क्षेत्रों के लिए पैक किया। हर मशीन पर पर्ची लगाई गई। इसके बाद 10-10 मशीनों को बक्सों में पैक करके उन बक्सों पर विधानसभा क्षेत्र की पर्ची लगाई गई। 

सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी कमल किशोर ने बताया कि बूथों पर भेजने से पहले मशीनों का फिर से रेंडमाइजेशन होगा। उन्होंने बताया कि महानगर में ईवीएम की उपलब्धता 120 व 130 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि बीयू व सीयू 4337 और वीवीपैट 4698 है। मशीनों को सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए किया जा रहा है। इसके बाद बची हुईं मशीनों को रिजर्व में रखा जाएगा। जरूरत के हिसाब से उनका उपयोग होगा। 

यह भी पढ़ें- Kanpur: मुकदमे वापस ले लो वरना जीना दूभर कर दूंगा...जेल से छूटे छेड़छाड़ व पॉक्सो एक्ट के आरोपी ने दी धमकी

 

 

संबंधित समाचार