Kanpur: रेंडमाइजेशन के बाद विधानसभावार ईवीएम मशीनें हुईं पैक; बूथों पर भेजने से पहले फिर होगा मशीनों का रेंडमाइजेशन

Kanpur: रेंडमाइजेशन के बाद विधानसभावार ईवीएम मशीनें हुईं पैक; बूथों पर भेजने से पहले फिर होगा मशीनों का रेंडमाइजेशन

कानपुर, अमृत विचार। ईवीएम मशीनों की चेकिंग और रेंडमाइजेशन के बाद रविवार को विधानसभावार के लिए पैक की गई। कर्मियों ने सभी मशीनों पर पर्चियां लगाकर 10-10 मशीनों को बक्सों में पैक कराया। अब विधानसभा के बूथों पर भेजने से पहले इन मशीनों का फिर से रेंडमाइजेशन होगा। 
 
सरसैया घाट स्थित वेयर हाउस में रखी ईवीएम मशीनों को रविवार को विधानसभावार के लिए निर्धारित किया गया। इस काम में लगे कार्मिको ने वेयर हाउस के बाहर टेंट लगाकर दिनभर पसीना बहाया। चेकिंग और रेंडमाइजेशन के बाद यहां रखी मशीनों को विधानसभा क्षेत्रों के लिए पैक किया। हर मशीन पर पर्ची लगाई गई। इसके बाद 10-10 मशीनों को बक्सों में पैक करके उन बक्सों पर विधानसभा क्षेत्र की पर्ची लगाई गई। 

सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी कमल किशोर ने बताया कि बूथों पर भेजने से पहले मशीनों का फिर से रेंडमाइजेशन होगा। उन्होंने बताया कि महानगर में ईवीएम की उपलब्धता 120 व 130 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि बीयू व सीयू 4337 और वीवीपैट 4698 है। मशीनों को सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए किया जा रहा है। इसके बाद बची हुईं मशीनों को रिजर्व में रखा जाएगा। जरूरत के हिसाब से उनका उपयोग होगा। 

यह भी पढ़ें- Kanpur: मुकदमे वापस ले लो वरना जीना दूभर कर दूंगा...जेल से छूटे छेड़छाड़ व पॉक्सो एक्ट के आरोपी ने दी धमकी

 

 

ताजा समाचार

बरेली मंडल में कांग्रेस का नहीं नामोनिशान, फिर भी सबसे ज्यादा रही बीजेपी के निशाने पर
लखनऊ: राजधानी के इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 24 घंटे उपलब्ध रहेंगे स्पेशलिस्ट डॉक्टर, ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को मिलेगा फायदा
Bareilly News: टेंट गोदाम में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख
उन्नाव: ब्याज पर दिये करोड़ों रुपए न मिलने पर युवक ने आत्महत्या करने का वीडियो किया वायरल, जांच में जुटी पुलिस
IPL 2024: आरसीबी ने गुजरात को चार विकेट से रौंदा, डुप्लेसी और विराट ने खेली तूफानी पारी
मुरादाबाद: दंपती से गाली-गलौज कर पत्नी पर धारदार हथियार से हमला, रिपोर्ट दर्ज