Banda News: एसपी ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को किया रवाना...20 तक मनाया जाएगा अग्निशमन सप्ताह

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

बांदा में एसपी ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को किया रवाना

बांदा, अमृत विचार। अग्निशमन दिवस के अवसर पर अग्निशमन कर्मचारियों द्वारा शहर में जागरुकता रैली निकाली गई। जिसमें लोगों को आग लगने पर बचाव के संबंध में जानकारी दी गई, साथ ही पंपलेट आदि का भी वितरण किया गया। जागरुकता रैली को पुलिस अधीक्षक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

अग्निशमन दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल द्वारा फायर सर्विस स्टेशन से अग्निशमन जागरुकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। गौरतलब हो कि प्रत्येक वर्ष 14 अप्रैल को पूरे भारत में अग्निशमन दिवस मनाया जाता है। 

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक द्वारा विशेष अग्निशमन जागरुकता सप्ताह का शुभारम्भ करते हुए जागरुकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। 14 से 20 अप्रैल तक चलने वाले विशेष अग्निशमन जागरुकता सप्ताह के द्वारा अग्निशमन कर्मियों द्वारा जनमानस को आग से बचाव संबंधी सुरक्षा उपायों के बारे में जागरुक किया जायेगा। 

इस दौरान अग्निशमन सेवा द्वारा विभिन्न होटलों, ढाबों, अस्पतालों, बैकों, रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड, स्कूलों, कॉलेजों आदि स्थानों पर जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र, क्षेत्राधिकारी सदर अजय कुमार सिंह, मुख्य अग्निशमन अधिकारी मुकेश कुमार आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें- Kanpur: पिता की मौत...अंतिम संस्कार करने गया बेटा भी गंगा में डूबा, एक साथ दो मौतों से परिजनों में मची चीत्कार

संबंधित समाचार