Hamirpur: लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस अलर्ट...उड़नदस्ता टीम ने दो लाख 66 हजार 500 संदिग्ध रुपयों की जब्त

हमीरपुर में उड़नदस्ता टीम ने दो लाख 66 हजार 500 संदिग्ध रुपयों की जब्ती की

Hamirpur: लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस अलर्ट...उड़नदस्ता टीम ने दो लाख 66 हजार 500 संदिग्ध रुपयों की जब्त

हमीरपुर, अमृत विचार। पुलिस अधीक्षक डॉ. दीक्षा शर्मा के निर्देशन में लोकसभा सामान्य निर्वाचन को निष्पक्ष व सकुशल सम्पन्न कराए जाने के उद्देश्य से जनपद में गठित उड़नदस्ता/स्थैतिक निगरानी दल ने थाना मझगवां क्षेत्र में संयुक्त प्रयास से संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की। 

इस दौरान गिरवर बैरियर के पास संदिग्ध वाहन में सवार अभिषेक पुत्र रामनरेश निवासी ग्राम पौथिया थाना ललपुरा के कब्जे से दो लाख 66 हजार 500 रुपये बरामद किए। बरामद धनराशि के संबंध में अभिषेक टीम को सही  उत्तर नहीं दे सका। 

जिससे प्रथम दृष्टया प्रतीत हुआ कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन को प्रभावित करने के उद्देश्य से धनराशि का प्रयोग कर मतदाताओं को आकर्षित किए जाने की पूर्ण आशंका है। जिसके चलते  उड़नदस्ता/स्थैतिक निगरानी दल व थाना मझगवां पुलिस ने जब्तीकरण की कार्रवाई अमल में लाई है। ताकि लोकसभा निर्वाचन को निष्पक्ष व सकुशल सम्पन्न कराया जा सके। लोकसभा चुनाव में चेकिंग में लगी उड़नदस्ता टीम की यह पहली कार्रवाई है।

ये भी पढ़ें- Kanpur: संदिग्ध परिस्थितयों में महिला की मौत, मृतका के मुंह और नाक से बह रहा खून, मायके पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप