Fatehpur Accident: डंपर ने बाइक में मारी टक्कर...मजदूर की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

फतेहपुर में डंपर की टक्कर से मजदूर की मौत

फतेहपुर, अमृत विचार। बाइक से मंगलवार सुबह कही जाने के लिए निकला बाइक सवार एक मजदूर हादसे का शिकार हो गया। डंपर की टक्कर से मजदूर की मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

गाजीपुर कस्बा निवासी सागर पासवान मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था। परिजनों ने बताया कि रोज की तरह वह काम पर जाने के लिए मंगलवार को बाइक से निकला था। जैसे ही वह बहुआ कस्बे स्थित सैय्यद बाबा के पास पहुंचा तभी बांदा की तरफ से आ रहे डंपर ने बाइक में टक्कर मार दी।

टक्कर लगते ही बाइक से गिरकर सागर डंपर के नीचे आ गया। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की जानकारी पर पहुंचे परिजनों में शव देख कोहराम मच गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

ये भी पढ़ें- Chaitra Navratri 2024: शंकरपुर में विराजी मां काली वर्षों से भक्तों की मनोकामनाएं कर रहीं पूर्ण...धार्मिक अनुष्ठान भी कराएं जाते

संबंधित समाचार