मुरादाबाद : डीएम से मिलीं सपा प्रत्याशी रुचि वीरा, कहा- चुनाव प्रभावित करने के लिए कार्यकर्ताओं पर लगाए जा रहे झूठे मुकदमे

मुरादाबाद : डीएम से मिलीं सपा प्रत्याशी रुचि वीरा, कहा- चुनाव प्रभावित करने के लिए कार्यकर्ताओं पर लगाए जा रहे झूठे मुकदमे

मुरादाबाद, अमृत विचार। सपा प्रत्याशी रुचि वीरा आज कलेक्ट्रेट स्थित डीएम ऑफिस पहुंची और उन्होंने डीएम से मुलाकात की। इस दौरान उनके साथ सपा जिला अध्यक्ष जयवीर यादव, कांठ विधायक कमाल अख्तर, बिलारी विधायक फहीम, कांग्रेस जिला अध्यक्ष असलम खुर्शीद समेत पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

जिलाधिकारी से मुलाकात के बाद सपा प्रत्याशी रुचि वीरा ने मीडिया से बातचीत की। उन्होंने आरोप लगाया की जो लोग उन्हें चुनाव लड़ा रहे हैं, उन्हें डराने के लिए झूठे मुकदमे लिखाए जा रहे हैं। रुचि वीरा ने कहा जिनके पिता दो बार के विधायक रहे, भाई विधायक रहे वो खुद जिला पंचायत के सदस्य हैं। जिन पर शायद आज तक कोई मुकदमा दर्ज नहीं है। दो दिन पूर्व उनके ऊपर 307 का झूठा मुकदमा लिखा गया है। जिसके प्रमाण उनके पास हैं।

उन्होंने कहा, जब घटना का समय दिखाया गया है उस वक्त वो राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी की सभा में हैं वहां वीडियो ग्राफी और फोटो शूट हुए हैं। उन्होंने आरोप लगाया की उनकी पार्टी के ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कराया गया है। उन्होंने आशंका जताई की वोट डालने तक चुनाव को प्रभावित करने के लिए न जाने कितने कार्यकर्ताओं पर पुलिस मुकदमा दर्ज करेगी। कहा 14 अप्रैल को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को मुरादाबाद आना था। लेकिन, खराब मौसम होने की वजह से वो जनसभा में शामिल नहीं हो सके थे।

उन्होंने कहा दोबारा वहीं कार्यक्रम कराने के लिए परमीशन मांगी गई, लेकिन नहीं दी गई। जिसके बाद मुरादाबाद लोकसभा के भोजपुर इलाके के राजकीय विद्यालय में कार्यक्रम की अनुमति मांगी गई... कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पमीशन हुई। लेकिन, बाद में निरस्त कर दी गई। जिसके बाद उन्होंने जिलाधिकारी से मुलाकात कर अनुमति निरस्त करने के कारण की जानकारी ली। उन्होंने बताया की डीएम साहब ने आश्वासन दिया है उनकी बात सुनी जाएगी और संज्ञान लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें :