हल्द्वानी: आईटीआई गैंग पर कसा शिकंजा, 22 पर लगाई गैंगस्टर

हल्द्वानी: आईटीआई गैंग पर कसा शिकंजा, 22 पर लगाई गैंगस्टर

हल्द्वानी, अमृत विचार। आईटीआई गैंग पर पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। जिलाधिकारी के आदेश के बाद गैंग के करीब 22 सदस्यों पर गैंगस्टर लगा दिया गया है। 

काठगोदाम थानाध्यक्ष विमल मिश्रा ने बताया कि करीब दो वर्ष पूर्व नैनीताल रोड पर गैंग की वजह से साम्प्रदायिक सौहार्द बिगड़ गया था। ये व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर गैंग चलाते थे। इनके खौफ के कारण कोई शिकायत और बयान देने नहीं आता है। कई घटनाओं के बाद गैंग चार्ट बनाकर जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को भेजा गया।

अधिकारियों के आदेश के बाद गैंग लीडर वार्ड 12 रामपुर रोड निवासी अंकित जायसवाल समेत डहरिया निवासी पंकज चौहान, पीलीकोठी निवासी अभिषेक थापा, डालाकोटी कंपाउंड निवासी भुवन सिंह बिष्ट, समता आश्रम गली निवासी सोनू कश्यप, आनंदपुर निवासी विनय दरम्वाल, सीएमटी कॉलोनी निवासी प्रियांशु सती, फूलचौड़ निवासी सूरज राणा, जीतपुर नेगी निवासी करण सिंह थापा, मानपुर उत्तर निवासी अशोक बोरा, विष्णुपुरी निवासी ऋतिक गुप्ता, गुंसाईपुर निवासी जितेश बिष्ट, वारसी कॉलोनी निवासी फैसल, राजपुर निवासी मो. लारिफ सिद्दीकी, जवाहरनगर निवासी शोएब, रानीबाग निवासी इरशाद, वारसी कॉलोनी निवासी मो. सारिक, जवाहर नगर निवासी शहजाद, वारसी कॉलोनी निवासी शाकिब, वार्ड 14 निवासी समीर, जवाहर नगर निवासी अरबाज व जवाहर नगर निवासी फईम अहमद पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। इन सभी के खिलाफ थाना काठगोदाम, मुखानी और हल्द्वानी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज हैं।