प्रियंका गांधी बुधवार को सहारनपुर में रोड शो कर कांग्रेस के पक्ष में बनाएंगी माहौल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में पहले चरण के प्रचार के आखिरी दिन बुधवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा रोड शो कर पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में माहौल बनाने का प्रयास करेंगी। पार्टी सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि श्रीमती वाड्रा विशेष विमान से सुबह साढे नौ बजे सरसांवा हवाई अड्डा पहुंचेंगी और सुबह साढे दस बजे से उनका रोड शो अमन पैलेस से
शुरु होगा।

करीब सवा घंटे के रोड शो में कांग्रेस महासचिव खुली कार में समर्थकों का अभिवादन स्वीकार करेंगी और उनसे गठबंधन प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करने की अपील करेंगी। वाड्रा शाकुम्बरी देवी, जैन मंदिर और गुरूद्वारा में शीश नवाने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद के साथ नगर में रोड शो करेंगी।

रोड शो गुरुद्वारा रोड होते हुये जिला कार्यालय पर समाप्त होगा जहां से कांग्रेस नेता हवाई अड्डे के लिये रवाना हो जायेंगी। गौरतलब है कि सहारनपुर सीट पर भाजपा के राघव लखनपाल शर्मा का कांग्रेस के दिग्गज नेता इमरान मसूद से कड़ा संघर्ष है। जिले में बुधवार शाम छह बजे चुनाव प्रचार बंद हो जाएगा।

यह भी पढ़ें:-इलेक्टोरल बॉन्ड से भाजपा का बैंड बज गया, बोले अखिलेश यादव- चंदा वसूली करने वालों का जनता करेगी सफाया

संबंधित समाचार