Banda: मोबाइल गेहूं खरीद केंद्र का डीएम ने किया निरीक्षण; किसानों से कही यह बात

मोबाइल गेहूं खरीदे केंद्र का डीएम ने किया निरीक्षण

Banda: मोबाइल गेहूं खरीद केंद्र का डीएम ने किया निरीक्षण; किसानों से कही यह बात

बांदा, अमृत विचार। खाद्य एवं विपणन विभाग द्वारा संचालित मोबाइल गेहूं खरीद केंद्र का निरीक्षण करते हुए किसानों से जानकारी ली। कहा कि किसान मोबाइल खरीद केंद्रों पर अपना गेहूं आसानी से गांव में रहकर बेच सकते हैं। एसडीएम, तहसीलदार व जिला खाद्य विपणन अधिकारी और नजदीकी क्रय केंद्र प्रभारी से संपर्क कर अपना गेहूं बेचें। 

डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने खाद्य एवं विपणन विभाग द्वारा पचनेही गांव में संचालित मोबाइल गेहूं खरीद केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि किसान इस केंद्र पर गेहूं आसानी से बेच सकता है। बताया कि 15 अप्रैल से मोबाइल क्रय केंद्रों पर गेहूं की खरीद की जा रही है। 

अभी तक पपरेंदा में 316 क्विंटल की खरीद किसान सोनू देवी, सुनील सिंह, अमित सिंह व अनुज सिंह से गेहूं की खरीद की जा चुकी है। गोखरही में 198 क्विंटल व पचनेही में 392.50 क्विंटल गेहूं खरीद की जा चुकी है। डीएम ने किसानों को बताया कि रबी विपणन वर्ष में शासन द्वारा कृषकों से उनके गांव, खेत में गेहूं खरीद कराने की व्यवस्था की गई है। 

किसानों से कहा कि अपने तहसील के उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, जिला खाद्य विपणन अधिकारी व नजदीकी क्रय केंद्र प्रभारी से संपर्क कर अपने गांव या फिर खेत से गेहूं की तौल कराने की सुविधा का लाभ उठाएं। इस दौरान एडीएम राजेश कुमार, उप खाद्य विपणन अधिकारी रामानंद जायसवाल एवं ग्राम प्रधान आशा देवी व किसान उपस्थित रहे।
 
अधिकारियों के इन नंबरों पर करें संपर्क 

जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने अधिकारियों के नंबर जारी करते हुए कहा कि गेहूँ बिक्री करने वाले इच्छुक कृषक बन्धु निम्नवत् मोबाइल नम्बरों पर सम्पर्क कर अवगत करा सकते हैं-

जिला खाद्य विपणन अधिकारी ( 9415629261) , एसडीएम सदर (9454415969), तहसीलदार सदर (9454415977), एसडीएम अतर्रा (9454415975),  तहसीलदार अतर्रा (9454415979), एसडीएम नरैनी (9454415971) ,तहसीलदार नरैनी (9454415989), एसडीएम बबेरू (9454415970), तहसीलदार बबेरू (9454415980), एसडीएम पैलानी (9454415973), तहसीलदार पैलानी (9454415987) के मोबाइल नंबर जारी किए गए हैं।

यह भी पढ़ें- Ram Navami: बांदा में भव्य शोभायात्रा के साथ आज निकलेगी रामजी की सवारी, जगह-जगह होगा भव्य स्वागत