नैनीताल: रामगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्साधिकारी की कार खाई में गिरी, मौत

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

नैनीताल, अमृत विचार।  लोकसभा चुनाव के दौरान बूथों का निरीक्षण करने जा रहे कार सवार चिकित्साधिकारी हादसे का शिकार हो गए। भवाली में उनकी कार गहरी खाई में गिर गई। बुरी तरह घायल अवस्था में उन्हें उपचार के लिए सोबन सिंह जीना बेस अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

अंबिका विहार फेज टू भोटियापड़ाव निवासी डाक्टर गौरव कांडपाल (48 वर्ष) पुत्र स्व.वंशीधर कांडपाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामगढ़ में चिकित्साधिकारी के पद तैनाथ थे। साथ ही वह जिला हेल्थ इलेक्शन प्लान के मेंबर थे। बताया जाता है कि डाक्टर गौरव शुक्रवार सुबह जल्दी घर से निकले थे।

स्वास्थ्य केंद्र में ओपीडी खत्म करने बाद वह अपनी कार से बूथों का निरीक्षण करने निकले थे। गागरी और रामगढ़ के बीच एस मोड़ पर उनकी कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। वहां कुछ मजदूर काम कर रहे थे। उन्होंने देखा तो सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी। आनन-फानन में गौरव को खाई से निकाल कर सोबन सिंह जीना बेस अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। उनकी मौत से परिवार में कोहराम मचा है। 

संबंधित समाचार