Kanpur News: पुलिस जीप पर बैठकर बनाई रील...सोशल मीडिया में हुई वायरल, युवक गिरफ्तार

पुलिस जीप पर बैठ कर रील बनाने वाला युवक गिरफ्तार

Kanpur News: पुलिस जीप पर बैठकर बनाई रील...सोशल मीडिया में हुई वायरल, युवक गिरफ्तार

कानपुर, अमृत विचार। जूही थाने के गेट पर खड़ी पुलिस जीप के बोनट पर बैठ कर रील बनाने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। युवक के माफीनामा देने के बाद जूही पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की। बीते गुरुवार को युवक का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ था। 

गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक 14 सेंकेड का वीडियो वायरल हुआ। वायरल वीडियों में जूही थाने के बाहर खड़ी पुलिस जीप के बोनट पर एक युवक बैठा हुआ दिखाई दे रहा था। जूही थाना प्रभारी संजय पांडेय ने बताया कि वायरल वीडियो संज्ञान में लेने के बाद दरोगा निशा यादव को मामले की जांच पर लगाया गया था। 

जांच में पता चला का गोविंद नगर थानाक्षेत्र के रामआसरे नगर निवासी शिवम सिंह भदौरिया ने रील बना कर वायरल की थी। पुलिस ने गुरुवार रात आरोपी शिवम को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान शिवम ने बताया कि उसने करीब सात महीने जूही थाने के बाहर खड़ी जीप पर बैठ कर फोटो खिंचवाई थीं।

जिसके बाद रील बना कर सोशल मीडिया पर वायरल की। इसके साथ ही शिवम ने पुलिस को माफीनामा दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि युवक के खिलाफ शांतिभंग की धारा में कार्रवाई की गई है। आरोपी के खिलाफ गोविंद नगर थाने में लूट, मारपीट समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज है।

ये भी पढ़ें- Kanpur Ghatampur Accident: कंटेनर ने ट्रैक्टर-ट्रॉली में मारी टक्कर...चालक सहित दो की मौत, हादसे के बाद मची चीख-पुकार

ताजा समाचार

बरेली: देवचरा में भाजपा पर गरजे सपा मुखिया अखिलेश यादव, कहा- ये संविधान मंथन का चुनाव है
Loksabha Elections 2024: 'अब नहीं फेंके जाते पत्थर, शान से कश्मीर में लहर रहा है तिरंगा', बदायूं में गरजे अमित शाह
कन्नौज में उड़नदस्ता टीम ने व्यापारी से जब्त किए 4.81 लाख रुपये, बनाता रहा इधर-उधर के बहाने   
रामपुर: जयाप्रदा के अधिवक्ता ने कोर्ट में दी गवाहों की सूची, अब दोनों मामलों में 14 मई को होगी सुनवाई
मुरादाबाद: तीन साल बाद मिला इंसाफ... बलात्कार के दोषी याकूब को 14 साल की सजा, वादी पर भी कार्रवाई
राजनाथ सिंह ने राधा स्वामी सत्संग ब्यास के अध्यात्मिक गुरू बाबा गुरिंदर सिंह से भेंटकर लिया आशीर्वाद