Lok Sabha Election 2024: नगीना लोकसभा सीट के लिए 60, बिजनौर में 59 प्रतिशत मतदान 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

-मतदान कर्मियों ने ईवीएम और वीवीपैट कलेक्ट्रेट स्थित वेयर हाउस में की जमा 

बिजनौर, अमृत विचार। जिले में शुक्रवार को दोनों लोकसभा सीटों के लिए वोट डाले गए। बिजनौर लोकसभा सीट के लिए शाम छह बजे तक 59 प्रतिशत और नगीना सीट के लिए 60 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान के बाद मतदान कर्मियों ने देर शाम ईवीएम और वीवीपैट मशीनों को सील कर कलेक्ट्रेट स्थित वेयर हाउस में जमा किया। 

जिले में आठ विधानसभा क्षेत्र के तीन लोकसभा निर्वाचन के लिए मतदाताओं ने शुक्रवार सुबह सात बजे से वोट डालने शुरू किए। दोपहर तक मतदाताओं ने तेजी से वोट डाले। इस समय तक 38 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया। दोपहर को मतदान धीमी गति से रहा। नहटौर विधानसभा क्षेत्र में करीब 67 प्रतिशत मतदान हुआ। डीएम व एसपी ने कई बूथों का निरीक्षण किया।

बिजनौर लोकसभा के रामसहाय वाला में ईवीएम खराब होने पर सेक्टर मजिस्ट्रेट ने पहुंचकर ईवीएम को बदलकर मतदान सुचारू कराया। उधर, नूरपुर में आसपा के अध्यक्ष चन्द्रशेखर आजाद मतदान केन्द्रों पर छोटी पर्चियों से मतदान न करने की शिकायत पर खालसा इंटर कॉलेज के बूथों पर पहुंचे, जहां उन्होंने जिला अधिकारी को फोन पर शिकायत दर्ज कराते हुए पर्चियों से मतदान कराने और ईवीएम मशीनों के लेट शुरू होने की शिकायत दर्ज कराई। 

बढ़ापुर क्षेत्र में 61.99 मतदान
बढ़ापुर क्षेत्र में 61.99 प्रतिशत मतदान हुआ। नगर के प्राथमिक विद्यालय में बनाए गए बूथ संख्या 184 पर ईवीएम खराब होने के कारण मतदान बाधित हो गया था। करीब आधा घंटे तक ईवीएम को सही करने की कोशिश के बाद सेक्टर मजिस्ट्रेट पुनीत कुमार ने नई ईवीएम लगाकर मतदान आरम्भ कराया गया। आर्य इंटर कॉलेज के बूथ संख्या 175 पर भी ईवीएम खराब होने के कारण करीब 45 मिनट तक मतदान बाधित रहा।

ईवीएम सही होने पर मतदान शुरू किया जा सका। 17617 मतदाता में से 9466 मतदाताओं ने वोट डाले। नगर पंचायत कार्यालय व बारात घर में बनाए आदर्श मतदान केंद्र पर नए मतदाता व दिव्यांग तथा बुजुर्ग मतदाताओं को सम्मानित किया गया। शुक्रवार दोपहर बाद जिलाधिकारी अंकित अग्रवाल व पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन ने नगर के आर्य इंटर कॉलेज सहित ग्रामीण अंचलों में ग्राम नूरपुर में बनाए गए मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया।

ये भी पढ़ें- बिजनौर: पटाखा फैक्ट्री में लगी आग, तीन लोग झुलसे

संबंधित समाचार